नारियल तेल के फायदे, दाग धब्बे दूर करने से लेकर ऑफ्टर शेव लोशन के काम आता है

भारतीय घरों में हर किसी यहां नारियल का तेल मिल जाता है. ज्यादातर लोग इस तेल का इस्तेमाल खाना बनाने, बालों में लगाने के लिए करते हैं. कुछ लोग नारियल के तेल का इस्तेमाल चेहरे पर भी कई तरह से करते हैं. मेकअप हटाने के लिए नारियल के तेल का इस्तमाल किया जाता है, चेहरे को मोइस्चराइज करने के लिए नारियल का तेल लगाया जाता है. लेकिन इन सबसे अलावा नारियल तेल का इस्तेमाल और कई घरेलू नुस्खों में किया जाता है.

इन घरेलू नुस्खों को बहुत कम लोग जानते हैं. सालों से दादी-नानी नारियल तेल का इस्तेमाल टूथपेस्ट बनाने में, शरीर को साफ करने के लिए स्क्रब के तौर पर करती रही हैं. तो आज हम आपको बताते हैं कि नारियल तेल का इस्तेमाल कौन कौन सी चीजों में किया जाता है. क्या हैं वो जादुई नुस्खे.
फोड़े फुंसी का इलाज मानसून और गर्मियों में लोगों को खूब फोड़े फुंसी निकलते हैं. आप इन्हें ठीक करने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें तो नारियल के तेल में थोड़ी हल्दी भी मिला सकते हैं. इसे लगाने से कुछ ही दिनों में आपके फोड़े- फुंसी कम हो जाएंगे. इसके अलावा आप फोड़े के दागों को पर भी नारियल का तेल लगा सकते हैं इससे किसी भी तरह का दाग नहीं रहेगा.
आफ्टरशेव लोशन का विकल्प अगर आपको अचानक एहसास होता है कि घर में कोई आफ्टरशेव लोशन नहीं है, तो चिंता न करें. आप नारियल तेल का इस्तेमाल आफ्टरशेव लोशन के तौर पर भी कर सकते है. महिलाएं अपने पैरों और हाथों पर वैक्स के बाद भी इसका इस्तेमाल करती हैं. जबकि त्वचा को मॉइस्चराइज करने और हल्की फुल्की चोट पर भी इसे लगा सकते हैं. स्किन को चिकना और चमकदार बनाने के लिए भी नारियल तेल का इस्तेमाल होता है. बस चेहरे पर रोज थोड़ा सा तेल लगा लें और कुछ देर बाद धो लें.
जलने पर लगाएं अगर आप किचिन में खाना वक्त अक्सर जल जाते हैं तो उस पर नारियल का तेल लगाने से आराम पड़ेगा. नारियल का तेल घाव को भी जल्दी भरता है इसके अलावा जले के निशान को मिटाने के लिए भी उपयोग किया जाता है. रोज नारियल तेल लगाने से निशान गायब हो जाते हैं.
टूथपेस्ट बनाने के लिए अगर आप घर पर बना टूथपेस्ट इस्तेमाल करना चाहते हैं तो टूथपेस्ट बनाने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इसमें थोड़ा बेकिंग सोडा, थोड़ा सा पेपरमिंट तेल और नारियल तेल मिलाकर बना सकते हैं. ये पेस्ट आपके दांतों और मसूड़ों को हेल्दी बनाएगा. जब कभी आपके घर में पेस्ट खत्म हो जाए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
निशान या चोट पर इस्तेमाल नारियल तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो किसी भी चोट या निशान को आसानी से ठीक कर सकता है. इसके अलावा नारियल तेल को एक अच्छे मॉइस्चराइजर के रूप में भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इसे छिलने, चोट के निशान, जानवर के पंजे के निशान के इलाजा के लिए कर सकते हैं. बस आपको हर रोज चोट वाली जगह पर तेल से मालिश करनी है.
फर्नीचर में लगे खटमल भगाता है अक्सर लकड़ी के पुराने फर्नीचर में खटमल हो जाते हैं और परेशान करने लगते हैं. आप खटमल को दूर भगाने के लिए फर्नीचर की सतह पर नारियल के तेल में नीम की पत्ती मिला कर लगा सकते हैं. किसी सूती कपड़े की मदद से आप फर्नीचर को पोंछ दें. कुछ ही समय में आपके फर्नीचर से खटमल भाग जाएंगे.
Jyotirlinga: भीमाशंकर है भगवान शिव का प्रसिद्ध छठा ज्योतिर्लिंग, जानें महत्व और कथा

अन्य समाचार