भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक को लेकर हुआ सनसनीखेज़ खुलासा, ख़ुफ़िया एजेंसी RAW ने भी लगायी मुहर, विरोधियों के उड़े होश

नई दिल्ली : पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर तबाह कर दिया था. कहा जा रहा है कि इन आतंकी ठिकानों पर हुए हमले में 300 आतंकियों की मौत हो गई थी. इसके बाद से ही विपक्ष के कई नेताओं ने एयर स्ट्राइक के सबूत देने और मारे गए आतंकियों की संख्या बताने को लेकर सरकार से सवाल पूछना शुरू कर दिया था. तो वही अब इसपर पहला सबूत सामने आ गया है जिसपर खुद ख़ुफ़िया एजेंसी RAW ने भी मुहर लगा दी है.

अभी मिल रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO) ने सोमवार को बताया कि एयर स्ट्राइक दौरान आतंकी कैंपों में 300 मोबाइल फोन एक्टिव थे. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर हमले के दौरान टेक्निकल सर्विलांस से पता चला था कि आतंकी कैंपों में 300 मोबाइल एक्टिव थे. इससे साफ पता चलता है कि वहां पर 1000 किलो का बम गिरने से पहले  कम से कम 300 लोग तो मौजूद थे.
Join our telegram channel for fun and latest news https://t.me/TrendinNewsDaily
आप पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की जीत मना रहे थे वहां भारत के लिए आयी हैरान करने वाली रिपोर्ट, अमेरिका,चीन रह गए हैरान Vaibhav Srivastava March 4, 2019
अब सबूत मांगने वालों की छाती में थोड़ी ठंडक तो पड़ी होगी, हालाँकि कैंप की क्षमता 600 आतंकियों से ज़्यादा की है, ये कैंप कम फाइव स्टार होटल ज़्यादा था. ISI और पाक फ़ौज के बड़े अफसर जो रिटायर हो जाते हैं वो यहाँ आतंकियों को हथियार, बम गोला बारुद चलाने की ट्रेनिंग दे रहे थे. जैश के टॉप 25 कमांडर भी इसी कैंप में मौजूद थे जिस दिन एयर स्ट्राइक हुई.
बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के कैंप में 300 से ज्यादा आतंकियों के मौजूद होने की जानकारी RAW ने भी उपलब्ध कराई थी. खुफिया एजेंसियों ने भी सैटेलाइट के जरिए जैश के बालाकोट कैंप में काफी संख्या में आतंकियों के मौजूद होने की जानकारी जुटाई थी.
गाँव खाली कराकर,भारतीय सेना ने बॉर्डर पार मचाई भीषण तबाही, लोगो ने कहा ऐसा तो 65 -71 की जंग के समय भी नहीं देखा था Vaibhav Srivastava March 4, 2019एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान को PM मोदी का अल्टीमेटम, सात पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे, घर में घुस के मारेंगे Vaibhav Srivastava March 4, 2019
आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक को लेकर राजनीतिक पार्टियां लगातार मोदी सरकार को घेर रही हैं. साथ ही कई राजनीति पार्टियों और उनके नेताओं ने बालाकोट एयर स्ट्राइक में आतंकियों के मारे जाने के सबूत मांगे हैं. ऐसे में यह खबर मोदी सरकार के लिए राहत भरी हो सकती है. इससे पहले जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के भाई ने भारत की एयर स्ट्राइक की तबाही का रोना रोया था. इसका ऑडियो भी सामने आया था.
भारतीय वायुसेना के चीफ ने सोमवार को कहा कि जो टारगेट हमें मिला उसे हिट करने में कामयाबी मिली। लाशों को गिनना फौज का काम नहीं है। इसके साथ ये भी कहा कि अगर हमला जंगलों पर हुआ होता तो पाकिस्तान इतना शोर क्यों मचाता।
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस और टीएमसी की तरफ से भारतीय वायु सेना की कार्रवाई के सबूत मांगे जा रहे हैं। हाल ही में पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि सरकार ये बताए कि बालाकोट में 300 आतंकी मारे गए थे या 300 पेड़ उखाड़े गए। विपक्ष के हमलों का जवाब देते हुए पीएम मोदी भी कह चुके हैं कि ये बड़े आश्चर्य की बात है सेना की कार्रवाई के सबूत मांगे जा रहे हैं।
भारतीय सेना ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन
सोमवार को भारतीय सेना ने पाकिस्तान की एक और नापाक कोशिश को विफल कर दिया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एक ड्रोन को मार गिराया है. इस ड्रोन को राजस्थान से सटी सीमा पर मार गिराया गया है. इस ड्रोन का मलबा सीमा पार पाकिस्तान की तरफ गिरा है. भारतीय वायुसेना के डिफेंस रडार ने सुबह करीब 11:30 बजे पाकिस्तानी ड्रोन को डिटेक्ट किया. यह ड्रोन बीकानेर के पास भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया, जिसके बाद सुखोई 30MKI ने मार गिराया.

अन्य समाचार