राजस्थान का सियासी संकट - गहलोत का नया दांव, किस पर पड़ेगा भारी ?

राजस्थान का सियासी संकट हर पल नित नए रंग दिखा रहा है। जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार बचाने का दावा पेश कर रहे हैं। वहीं सचिन पायलट गुट के एक करीबी विधायक ने दावा किया है कि हमारे साथ 30 विधायक हैं। पार्टी नेतृत्व किसी तरह संकट से बाहर निकलने में लगी थी। खुद प्रियंका गांधी भी सक्रिय हुई, मगर कोई सफलता नहीं मिली जिसके बाद आज कांग्रेस ने सचिन को पद और पार्टी से हटा दिया , उनकी जगह गोविन्द सिंह को नया अध्यक्ष भी बना दिया, अशोक गहलौत ने बताया कि सचिन 6 महीने से बीजेपी के संपर्क में थे ,बताया जा रहा है कि गहलौत के पास सचिन की बीजेपी से बात की रिकॉर्डिंग और अन्य सबूत भी है, जो पार्टी आलाकमान को भी दिखा दिए गए है, जिसके बाद ही सचिन पर ये कड़ा निर्णय हुआ है, फिलहाल पायलट का प्लेन क्रैश हो गया है,अब सचिन के अगले कदम का इन्तजार रहेगा, जिससे पता चलेगा कि गहलौत सरकार बचती है या जाती है।

घर में घिरे ओली
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भगवान राम के जन्मस्थान को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद ओली अपने ही घर में घिर गए हैं। नेपाल के कई नेताओं ने खुलकर ओली के इस बयान का विरोध किया है। नेताओं ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच वैसे भी तनाव की स्थिति बनी हुई है ऐसे में कोली को ऐसे दावों से बचना चाहिए। ओली अपनी सत्ता को जाते हुए देख लगातार भारत पर निशाना साध रहे हैं।
ताहिर हुसैन का कृत्य
कोर्ट ने दिल्ली दंगे में आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन की भूमिका पर बहुत सख्त टिप्पणी की है। दिल्ली की इस अदालत ने कहा कि ताहिर ने दंगाइयों को कथित तौर पर मानव हथियार के रूप में इस्तेमाल किया। कोर्ट ने कहा कि ताहिर के एक इशारे पर दंगाई किसी की भी जान लेने पर उतारू थे। पता यह भी चला है कि आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा की हत्या को गहरी साजिश के तहत अंजाम दिया गया है क्योंकि ताहिर हुसैन की अगुवाई में दंगाइयों के झुंड ने खास तौर से उन्हें ही निशाना बनाया था।
डब्लू एच ओ की चेतावनी
अमेरिका के फ्लोरिडा में एक दिन में संक्रमितों की संख्या में रिकार्ड तोड़ बढ़ोतरी होने के बाद डब्ल्यूएचओ ने आगाह किया है कि कोविड-19 महामारी की स्थिति और भी खतरनाक होती जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ समय तक जनजीवन पहले की तरह सामान्य नहीं हो पाएगा। हर देश इस पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। मगर सफलता है कि दिख ही नहीं रही।

अन्य समाचार