बिहार के पटना एम्स के बाहर फुटपाथ पर तड़प रहे गृह विभाग के पूर्व अंडर सेक्रेट्री रमेश रजक की कोरोना से मौत हो गई है। मंगलवार को इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ा। परिजन उन्हें लेकर 11 बजे एम्स पहुंचे थे उनकी
पत्नी लगातार कह रही थी वो पॉजिटिव मरीज गृह विभाग
के पूर्व सेक्रेट्री हैं। लेकिन किसी ने भी उनको अस्पताल में
भर्ती नहीं किया था। यह वीडियो RJD नेता तेजस्वी यादव
ने टविटर पर पोस्ट किया था।