भोजपुर । जिले में कोरोना संक्रमण की लगातार बढ़ रही संख्या के बीच अच्छी खबर यह है कि यहां संक्रमितों को दी जाने वाली चिकित्सकीय सुविधाओं को बढ़ाने की कवायद शुरू हो चुकी है। इस बाबत आरा शहर में हाल ही में एक नए आइसोलेशन कम ट्रीटमेंट सेंटर को चालू किया गया है। गोढ़ना रोड स्थित नर्सिंग ट्रेनिग सेंटर में बने इस आइसोलेशन कम ट्रीटमेंट सेंटर में फिलहाल 100 बेड मौजूद है। साथ ही यहां कोरोना संक्रमितों को दी जाने वाली सभी चिकित्सकीय सेवाएं और सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। इधर सदर अस्पताल में कोरोना जांच के लिए रैपिड एंटीजन प्रणाली के तहत एक अत्याधुनिक मशीन लगाए जाने की कवायद भी शुरू हो चुकी है। जिसके जरिए कोरोना से संबंधित जांच रिपोर्ट महज आधा घंटे में मिल जाएगी। वहीं बीते माह 11 जून को सदर अस्पताल आरा में कोरोना से संबंधित सैंपलों की जांच को ट्रू-नेट मशीन भी लगायी थी। शुरुआती दौर में इस मशीन की क्षमता के मुताबिक प्रतिदिन महज 25-30 सैंपलों की जांच ही हो पाती थी। पर, अब इस मशीन की क्षमता प्रतिदिन 150 सैंपलों के जांच के बराबर हो गई है। यह अलग बात है कि आरा स्थित जांच केंद्र में पहले से संग्रह किए गए सैंपलों की संख्या अधिक हो जाने के कारण बीते सप्ताह भर से यहां सैंपल संग्रह से लेकर जांच तक का काम पूरी तरह से ठप है। पर, रैपिड एंटीजन प्रणाली के तहत जांच शुरू होने के बाद वर्तमान बाधा भी शीघ्र ही दूर हो जाएगी।
करंट से मौत के बाद हंगामा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस