रोहतास। स्थानीय थाना क्षेत्र के देवगना गांव में सोमवार की देर शाम धारा प्रवाहित विद्युत तार की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अरविद सिंह 30 वर्ष चंदन सिंह का पुत्र था।
ग्रामीणों ने बताया कि अरबिद सिंह धान के खेत में घास नष्ट करने की दवा का छिड़काव कर देर शाम घर लौट रहा था। तभी पहले से धारा प्रवाहित तार टूटकर गिरा था। जिसको वह देख नहीं पाया व उसपर उसका पैर पड़ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों के अनुसार अरविद की मौत के बाद सोमवार की रात उसकी पत्नी ने अस्पताल में पुत्र को जन्म दिया है। ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह, संजय कुमार सहित कई लोगों ने बताया विभाग और संवेदक की लापरवाही से प्रखंड में विद्युत करंट से कई लोग जान गंवा बैठे हैं। वहीं जेई व प्रभारी थानाध्यक्ष द्वारा मामले की जानकारी नहीं होने की बात कही गई है।
एडीएम-एएसपी समेत 51 नये कोरोना पॉजिटिव, आज बंद रहेगा कलक्ट्रेट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस