नई दिल्ली। अधिकतर लोगों को आलू की सब्जी खाना पसंद होता है। कई लोग आलू के कई पकवान बनाकर खाना पसंद करते हैं। आलू खाने में जितना स्वादिष्ट होता है, उतना ही पौष्टिक भी होता है।
बता दें कि आलू में पाए जाने वाले पोषक तत्व त्वचा के लिए भी फायदेमंद होते हैं, यही कारण है कि महिलाएं त्वचा के निखार के लिए भी इसका उपयोग करती हैं। डॉ. अप्रतीमा गोयल बताती हैं कि आलू चेहरे के निशान मिटाता है, त्वचा के रंग को हल्का करता है। दाग धब्बे मिटाता है, यहां तक कि सनबर्न का भी इलाज करता है। आइए जानते हैं कि आलू का इस्तेमाल किस प्रकार किया जाए? जिससे त्वचा की समस्याएं दूर करने के साथ ही त्वचा की सुंदरता बढ़ाई जा सके।
आलू से चेहरे की झुर्रियां दूर हो जाती हैं? आलू में विटामिन सी काफी मात्रा में पाया जाता है। विटामिन सी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। विटामिन सी कोलाज का निर्माण करने में सहायक होता है, जिससे चेहरे पर झुर्रियां नहीं बनती हैं। आलू में कॉपर और जिंक भी होता है, इससे भी चेहरे की छोटी-छोटी झुर्रियां दूर होती हैं और चेहरे की स्किन सॉफ्ट भी होती है।
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9.06 लाख पार, तीसरे दिन भी 28 हजार से अधिक नये मामले
चेहरे की झुर्रियों को दूर करने के लिए दो चम्मच आलू का स्टार्च और थोड़ा सा पानी लें? दोनों को मिलाकर पूरे चेहरे पर लगाएं और इसके बाद इसे 20 मिनट तक लगे रहने दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें। रोज ऐसा करने से चेहरे की झुर्रियां कुछ ही दिनों में दूर हो जाएंगी।
हाथों को नरम और गोरा बनाने के लिए भी आलू का हैंड मास्क बना सकते हैं। इसके लिए एक आलू को अच्छे से धोकर पीस लें, फिर इसमें तीन से चार चम्मच दूध डालें। जितना दूध लिया है, उतना ही पानी मिलाएं। फिर इन सबको मिलाकर एक अच्छा पेस्ट तैयार हो जाएगा, इसे हाथों पर आधे घंटे के लिए लगाएं। इससे हाथों की त्वचा मुलायम होगी.
जिन लोगों की स्किन ऑयली रहती है, उन्हें पिंपल्स होने लगते हैं? स्किन से ऑयल हटाने के लिए एक-चौथाई आलू के रस में एक चौथाई टमाटर का रस मिला लें और इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर अच्छी तरह साफ कर लें। चेहरे से ऑयल हट जाएगा।
डॉ. लक्ष्मीदत्ता शुक्ला ने बताया कि आलू का विटामिन सी कोशिकाओं को संगठित व मजबूत करने में मदद करता है। ऐसे में जो लोग बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहे हैं, उनके लिए भी आलू काफी लाभदायक होता है। आलू के रस में शहद और अंडे का सफेद हिस्सा मिलाकर बालों की जड़ों में लगाने से बाल झड़ने की समस्या दूर हो जाती है।