जयपुर। राजस्थान में मंगलवार को 98 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद इसकी संख्या बढकर 25०34 हो गई वहीं तीन और संक्रमितों की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वाधिक मामले अलवर में 37, राजधानी जयपुर में 34, कोटा में पांच, झुंझुनूं, दौसा तथा भीलवाड़ा में चार-चार, झालावाड़, बूंदी में दो-दो, भरतपुर, राजसमंद एवं जालोर में एक-एक तथा अन्य राज्य के तीन नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
विभाग के अनुसार राज्य में आज तीन संक्रमित मरीजों की मौत होने के साथ ही इसकी संख्या बढèकर 521 हो गई है। विभाग के अनुसार 1० लाख 68 हजार 283 लोगों की सैंपल लिए गए जिसमें से 1० लाख 39 हजार 25० लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 3999 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है। राज्य में 5759 एक्टिव मामले हैं।