भारत में लगातार कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। अमेरिका के बाद अब भारत दुनिया के दूसरे नंबर पर आ गया है।
हरिभूमी पर छपी खबर के अनुसार, जहां पर संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ गया है।
अब तक अमेरिका और ब्राजील में सबसे ज्यादा करो ना के मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या भी 9 लाख 7 हजार के पार पहुंच गई है।
भारत में इस महामारी से सबसे अधिक महाराष्ट्र , तमिलनाडु और दिल्ली प्रभावित हैं, जहां संक्रमितों की संख्या पांच लाख से अधिक है। भारत में कोरोना वायरस के आज रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए हैं।
देश में प्रतिदिन कोरोना वायरस के 25000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 29105 मामले सामने आए हैं।
और 1 दिन में 500 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 29105 मामले सामने आने के बाद भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 9,06,617 हो गई है।
इनमें 3,10,928 एक्टिव मामले हैं जबकि 5,71,578 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 23,727हो गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि बीते 24 घंटे के अंदर महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में मामलों में तेजी आई है। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 6400 मामले सामने आए। अब तक कोरोना के दो लाख 60 मामले सामने आ चुके हैं।
वहीं दूसरी तरफ तमिलनाडु में 4328 नए मामले सामने आए। अब तक एक लाख 42 हजार मामले सामने आ चुके हैं। इस मामले में दिल्ली तीसरे नंबर पर है।
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,13,740 हो गई है। दिल्ली में बीते चौबीस घंटे में 1246 नए मामले सामने आए। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 112 सेवा को और ज्यादा बढ़ा दिया है।
योगी सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि यूपी में 112 सेवा को बढ़ा जाए और अधिक सशक्त किया जाए। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन यदि नहीं देखी जा रही है।