रोहतास। स्थानीय थाना क्षेत्र मदरसा रोड व दिनारा थाना क्षेत्र के सारोसेर में उग्र ग्रामीणों ने अपहर्ता समझ तेलंगाना पुलिस पर सोमवार की भोर हमला कर दिया। उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी व मोबाइल तथा पैसे भी छीन लिए। यह घटना उस समय घटी जब तेलंगाना पुलिस एक विवाहिता को भगाकर ले जाने के मामले में बक्सर जिला के धनसोइ थाना के मोहरियां ( खोचरियां) निवासी राम जी राम को गिरफ्तार कर अपने साथ तेलंगाना ले जा रही थी। इस घटना में वाहन चालक, तेलंगाना पुलिस के दो कर्मी समेत छह लोगों को चोट आई है। पुलिस अज्ञात हमलावरों की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को मिलेगी होम आइसोलेशन की सुविधा यह भी पढ़ें
जानकारी के अनुसार बक्सर जिला के धनसोइ थाना के मोहरियां ( खोचरियां) निवासी राम जी राम एक साल पूर्व तेलंगाना के चेंगीचेला स्थित एक प्लास्टिक फैक्टरी में कार्य करता था। कंपनी में कार्यरत स्थानीय एक मजदूर से इसकी पहचान हो गई। रामजी राम स्थानीय मजदूर के घर आने जाने लगा व उसकी पत्नी के साथ इसका अवैध संबंध हो गया। गत एक जुलाई को मौका मिलते ही उसकी पत्नी को भगाकर वह अपने गांव आ गया। घटना की शिकायत महिला के पति द्वारा तेलांगाना के मेडीपल्ली थाना में दर्ज कराई गई थी।जहां तेलांगाना पुलिस रविवार को बक्सर जिला पहुंच छापेमारी कर रामजी राम एवं उसके साथ भागी महिला को ग्राम मांगुपुर थाना राजपुर थाना क्षेत्र के बक्सर से बरामद कर लिया। दो पुलिस कांस्टेबल, दो चालक एवं महिला व उसके दो रिश्तेदार के अलावा रामजी राम को लेकर तेलंगाना पुलिस इनोवा गाड़ी से बक्सर रोड से कोचस की तरफ आ रही थी। इसी बीच भगतगंज के समीप रामजी राम लघुशंका के लिए वाहन को रोकवाया। गाड़ी से उतरने के बाद वह वहां से भागने लगा। लेकिन थोडी ही देर में तेलंगाना पुलिस उसे दौड़कर पकड़ ली व पुन: गाड़ी में बैठा दी। आसपास के मौजूद लोगों को शक हो गया कि अपराधी लड़के का अपहरण कर भाग रहे हैं। कुछ लोग वहीं से कोचस में अपने जानकार के यहां सूचना देने के बाद खुद भी लोग पिछा करने लगे। इधर आंध्रप्रदेश नंबर की गाडी़ के कोचस पहुंचते ही इकठ्ठी भीड़ गाडी पर पत्थर चलाने लगी । जिससे घबराए आंध्रप्रदेश पुलिस कोचस बस स्टैंड से गाड़ी को घुमाकर गांव का रास्ता पकड़कर भागने लगी।जहां लोगों का शक और मजबूत हो गयाऔर पिछा करते हुए दिनारा थाना क्षेत्र के सारोसेर के पास वाहन को रोकवा कर उसमें सवार पुलिस कर्मियों, चालक एवं महिला के रिश्तेदार की पिटाई कर दी। घटना के करीब एक घंटा बाद पहुंची दिनारा एवं कोचस पुलिस किसी तरह से वाहन में सवार लोगों को अपने कब्जे में ले अपने वाहन में बैठाकर कोचस लाई। इस संबंध में तेलांगाना पुलिस के कांस्टेबल रामचंद्र एवं पंचालिगम ने बताया कि भीड़ में शामिल लोगों को परिचय पत्र दिखाने के बाद भी उनकी एक भी बात नहीं सुनी गई। उक्त लोगों ने बताया कि गिरफ्तार रामजी राम के कुछ लोग उसके गांव से ही पीछा कर रहे थे। जिनके द्वारा लोगों को गुमराह कर उनके उपर हमला कराया गया। चालक अशोक कुमार ने बताया की उसका पन्द्रह हजार रुपया व एक एन्ड्रायड मोबाइल तथा महिला के भाई का पांच हजार रुपये व मोबाईल के अलावे महिला के देवर का भी मोबाइल लूट लिया गया। कोचस थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस