आरा। भोजपुर जिले के कोईलवर थाना के जमालपुर गाव स्थित एक आटा मिल से शनिवार की रात एक प्रेमी- युगल का शव बरामद किया गया। दोनों का शव आटा मिल के सिलिंग में लगे बास-बल्ले से लटक रहा था। पुलिस मौके पर पहुंच कर आनरकिलिंग और खुदकुशी दोनों बिंदु पर जाच कर रही है। रात करीब साढ़े नौ बजे कोईलवर पुलिस को इसकी सूचना मिली। जिसके बाद कोइलवर पुलिस जमालपुर गाव पहुंची । जमालपुर गाव निवासी परशुराम पाडेय के आटा चक्की से दोनों का लटका हुआ शव पाया गया। जिसके बाद भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने बताया कि परशुराम पाडेय के 22 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार व हरेंद्र राम की 20 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी का शव बरामद किया गया है। शुरुआती जाच में मामला प्रेम- प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। घरवालों ने बताया कि लड़की हाल के दिनों में नानी घर पटना जिले के बिहटा में रहती थी। दोनों परिवारों के सामने आने पर ही मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी। ग्रामीणों के बीच प्रेम संबंध में खुदकुशी के साथ साथ आनरकिलिंग की आशका भी जताई जा रही है। थानाध्यक्ष एनके सिंह ने बताया कि घटना शाम की ही है। लेकिन, किसी ने देखा नहीं। बाद में रात जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। दोनों मृतकों के स्वजनों से पूछताछ चल रही है। मोबाइल सीडीआर भी खंगाला जा रहा है। सनद हो कि इससे पूर्व संदेश म़ें पेड़ से लटका प्रेमी-युगल का शव मिला था।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस