डेहरी ऑन सोन। रोहतास। तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण एवं कई कार्यालय के कर्मियों के इसकी चपेट में आ जाने के बाद जिला प्रशासन ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी कार्यालय के किसी भी अधिकारी को पांच दिनों तक आम पब्लिक से कार्यालय में नहीं मिलने का निर्देश दिया है। अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि 15 जुलाई तक कोई भी व्यक्ति अधिकारी से नहीं मिल सकेंगे। अति आवश्यक होने पर कार्यालय के बाहर रखी पेटिका या गार्ड को आवेदन दे अपनी फरियाद सुना सकते हैं। इस संबंध में एसडीएम लाल ज्योतिनाथ शाहदेव ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में प्रखंड, अंचल समेत सभी कार्यालय को सूचित कर दिया गया है कि अगले पांच दिन तक आम पब्लिक के संपर्क में नहीं आए। साथ ही खुद भी अपने सहकर्मियों के साथ शारीरिक दूरी बनाते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के सारे नियमों का पालन करते हुए कार्य करें। ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हो सके। उन्होंने कहा कि अगर आम जनता को अतिआवश्यक कार्य हो, तो उसे कार्यालय के बाहर रखी पेटिका में आवेदन प्राप्त करें और उस पर विचार विमर्श करते हुए उचित कार्रवाई सुरक्षित रहते हुए करें। ताकि आम जनमानस को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो। इसकी सूचना अनुमंडल क्षेत्र के तिलौथू ,नौहट्टा, रोहतास, अकोढ़ीगोला एवं स्थानीय प्रखंड एवं अंचल कार्यालय को भेज दी गई है। साथ ही आम जनमानस को इस मामले से अवगत कराया जा रहा है, ताकि लोग संक्रमण के शिकार होने से बचे और अनुमंडल क्षेत्र में तेजी से फल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।
10वीं में आर्यन राज व 12वीं में अस्मिता बनीं टॉपर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस