समस्तीपुर। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा। इससे लोगों में काफी दहशत है। गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के 21 नए मामले सामने आए। इसमें समस्तीपुर शहर के 12, वारिसनगर के पांच, कल्याणपुर, खानपुर, ताजपुर व सरायरंजन के एक-एक रहने वाले बताए गए है। सभी की रिपोर्ट एम्स पटना ने जारी की है। इसकी पुष्टि डीएम शशांक शुभंकर ने की है। सभी का सैंपल अस्पताल में लिया गया था। रिपोर्ट आने के बाद सभी को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है। प्रशासन अब इनकी चेन की पड़ताल कर रहा। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य व पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने की जानकारी दी जा रही है, ताकि कोरोना पॉजिटिव कम्युनिटी में न फैले। इस तरह से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 406 हो गई है। इसमें से सात की मौत हो चुकी है, जबकि 315 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इससे अब जिले में 84 एक्टिव मरीज बचे हैं।
कोरोना का वार, अब तो कुछ करो सरकार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस