ऐसे तो खूबसूरती के लिए आप अपनी स्किन पर काफी कुछ ट्राई करती रहती होंगी। बाजार में भी कई ऐसी चीजें हैं, जो चेहरे पर अद्भुत निखार देने का दावा करती हैं। लेकिन हर त्वचा का प्रकार अलग होता है, जिसकी वजह से हर प्रोडक्ट सब पर सूट नहीं करता। लॉकडाउन (Lockdown) होने की वजह से पिछले कई महीनों में लोगों ने अपनी त्वचा (Skin) पर कई तरह के घरेलू सामग्रियों का उपयोग किया है। आप भी चाहें तो चेहरे पर एक नई चीज यानी की नमक का उपयोग कर चेहरे को निखार सकती हैं। हम आपको बताते हैं कि घर में इस्तेमाल होने वाले नमक से आप किस तरह स्किन को निखार सकती हैं।
नमक एक प्राकृतिक detoxifier के रूप में कार्य करता है। यह गंदगी और कीटाणुओं की त्वचा से सफाई करता है। इससे भी बेहतर अगर आप इसे शहद के साथ मिलाएं और मास्क की तरह चेहरे पर लगाएं, तो यह 10 मिनट में आपकी स्किन को निखार सकता है। इसे अपनी नियमित स्किन केयर रूटीन के साथ शामिल करने पर आपको बेहतर रिजल्ट (Better result) मिलेंगे। तो आइए अब जानते हैं कि नमक को चेहरे पर कैसे प्रयोग करना है और इसके फायदे क्या हैं.
इसके लिए 1 चम्मच नमक और 1 चम्मच शहद लें। नमक और शहद को मिक्स कर लें और फिर चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। आंखों के आसपास के क्षेत्र से बचें। 10 से 15 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लीजिए। इससे आपकी स्किन पोर्स खुल जाएंगी और गंदगी निकल आएगी। इसे सप्ताह में दो बार प्रयोग कर सकते हैं।
सिर्फ चेहरा ही नहीं, आप इसे नहाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह जिस तरह से चेहरे की गंदगी को साफ करता है, ठीक उसी तरह से यह शरीर के बाकी हिस्सों से गंदगी, पसीना और बैक्टीरिया को खात्मा कर सकता है। इसे प्रयोग करने के लिए सबसे पहले थोड़े से पानी में एक चौथाई कप नमक और आधा कप जैतून का तेल या नारियल तेल का मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। फिर इस पेस्ट को बॉडी पर लगाकर गोलाकार गति में मालिश करें। फिर अच्छी तरह से नहाएं और इसका लाभ उठाएं।
माना जाता है कि नमक आपकी त्वचा को हाइड्रेट करता है। यह चेहरे से अतिरिक्त तेल को दूर कर सकता है, इसलिए यह उन लोगों की मदद कर सकता है जिनकी स्किन ऑयली है और चेहरे पर ढेर सारे दाने आदि निकलते रहते हैं। मगर नमक का प्रयोग ज्यादा न करें क्योंकि संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को यह थोड़ा नुकसान भी पहुंचा सकता है।