इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार (8 जुलाई) से साउथम्पटन के एजेस बाउल में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहले दिन के खेल तक 1 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं। जो डेनली 14, जबकि रोरी बर्नस 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। बारिश के चलते पहले दिन सिर्फ 17.4 ओवर ही फेंके जा सके।
खराब मौसम के चलते टॉस में देरी, बार-बार रुका मैच
बारिश के चलते टॉस भारतीय समय के अनुसार शाम 6 बजे हो सका। खराब मौसम ने पहले सेशन को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया था। पहले बैटिंग करते हुए मेजबान टीम को 10वीं गेंद पर डोमिनिक सिबले के रूप में शुरुआती झटका लगा। तीसरे ही ओवर में एक बार फिर बारिश ने दस्तक दे दी, लेकिन कुछ देर बाद ही मैच फिर से शुरू हो गया, लेकिन 7 गेंदों बाद फिर से मौसम रुकावट बन गया।
इसके बाद जब फिर से मैच को शुरू किया गया, तो रोरी बर्नस ने जो डेनली के साथ संभलकर खेलना शुरू किया। दोनों बल्लेबाज 3-3 चौके लगा चुके थे कि 17.4 ओवर में खराब रोशनी के चलते मैच फिर बाधित हो गया, जिसके बाद बारिश ने फैंस का मजा किरकिरा कर दिया। इसके बाद रात 10:45 पर पहले दिन की समाप्ति की घोषणा कर दी गई।
चार महीने बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी
इस श्रृंखला के साथ कोरोना संकट की वजह से थमे इंटरनेशनल क्रिकेट की चार महीने बाद वापसी हो रही है। कोरोना के चलते क्रिकेट रुकने से पहले आखिरी इंटरनेशनल मैच मार्च में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था।
कोरोना संकट की वजह से ये सीरीज बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेली जा रही है। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए तमाम एहतियाती उपाय अपनाए गए हैं, जिनमें खिलाड़ियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के पालन से लेकर मैच दौरान सैनिटाइजेशन ब्रेक और विकेट गिरने पर हाथ मिलाकर जश्न मनाने से बचने समेत कई उपाय शामिल हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
वेस्टइंडीज: जॉन कैंपबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शैनन गेब्रियल।
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबले, जो डेनली, जैक क्रॉली, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।
LIVE
Bad light has forced the teams back off the field, and tea has been taken. Despite some tight bowling, England have reached 35/1 #ENGvWI pic.twitter.com/6OugnNNxn3
Ben Stokes has won his first toss as England captain and has chosen to bat first.#ENGvWI pic.twitter.com/uSlXikqAA5
https://www.w3.org/2000/svg" xmlns:xlink="https://www.w3.org/1999/xlink">
View this post on Instagram
https://www.instagram.com/p/CCYLvVzpCEl/?utm_source=ig_embed&utm_ca." style=" color:#000; font-family:Arial,sans-serif; font-size:14px; font-style:normal; font-weight:normal; line-height:17px; text-decoration:none; word-wrap:break-word;" target="_blank">Good luck boys @englandcricket We will be watching and supporting you all the way! #cricketisback
A post shared by https://www.instagram.com/root66/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=." style=" color:#c9c8cd; font-family:Arial,sans-serif; font-size:14px; font-style:normal; font-weight:normal; line-height:17px;" target="_blank"> Joe Root (@root66) on Jul 8, 2020 at 3:32am PDT
We're all going to have to wait a bit longer &dhndash; the toss has been delayed #ENGvWI pic.twitter.com/YTHS2WEVLV
The rain has stayed away so far this morning as the lads make their way to the changing rooms 爛 Not long now gbeng Match centre: https://t.co/txXJo7PcqY #ENGvWI pic.twitter.com/kJI4vKNi9c
It&dhapos;s not as bad as it looks 爛 Good morning from the Ageas Bowl! pic.twitter.com/m64Q5uxpT3
Not ideal ☔️ #testcricket pic.twitter.com/6ofHjE04WU
INTERNATIONAL CRICKET IS BACK! 女女女 First #raisethebat Test @windiescricket ⏰ 11am (UK) @TheAgeasBowl @SkyCricket @bbctms #️⃣ ENGvWI https://t.co/nlssWPwocG Predictions? pic.twitter.com/Fvp9aS5fxZ