अरवल : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई ने नौ जुलाई को शारीरिक दूरी के तहत स्थापना दिवस पर समारोह का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया है। इस बाबत मुख्य कार्यालय में नगर मंत्री विकास कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें मुख्य रूप से प्रदेश कार्य समिति सदस्य नीतीश कुमार मौजूद थे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए शारीरिक दूरी के तहत समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में झंडोतोलन के साथ ही संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा। समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर विभाग संयोजक संजीव कुमार तथा अतिविशिष्ट अतिथि के रूपमें नीतीश कुमार मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजा कुमार द्वारा झंडोतोलन किया जाएगा। नगर विकास मंत्री ने बताया कि महेंदिया, कलेर तथा परासी में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बैठक में रक्तदान शिविर तथा वृक्षारोपण किए जाने का भी निर्णय लिया गया। सह नगर मंत्री अतुल कुमार पाठक ने कहा कि हमारे देश का भविष्य युवाओं पर निर्भर करता है। इस मौके पर सह मंत्री मिथिलेश कुमार, मीडिया प्रमुख आरिफ हुसैन, सूरज कुमार, नीरज कुमार, सुमित कुमार, मुस्कान कुमार, मनोज कुमार तथा अमित कुमार आदि लोग मौजूद थे।
विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस