रांची.कोरोना से जारी जंग के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार लोगों को अपने ही राज्य में बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है.जानकारी के अनुसार, सोरेन ने एक कार्यक्रम में कहा कि गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए यहां के लोगों को दूसरे राज्यों का रुख नहीं करना पड़े , इसके लिए सरकार योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है. लोगों को अपने राज्य में ही बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा देने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. इस दिशा में निजी अस्पतालों से भी सहयोग की अपेक्षा की जाती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से आज कई बड़ी चुनौतियां सामने है. लेकिन, सीमित संसाधनों के बाद भी झारखंड कोरोना से निपटने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. कोरोना के शुरुआती दिनों में यहां सैंपल की जांच की कोई व्यवस्था नहीं थी. वहीं, हर जिले में कोरोना की जांच की सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्यवासियों के सहयोग से कोरोना संकट से निजात पाने में कामयाब होंगे.