कोरोनावायरस के दौरान इन तरीको से रखे तनाव जैसी स्थिति को दूर

कोरोनावायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन (Lockdown) लगा। लॉकडाउन के चलते जहां लोग घर में रहते हुए बोर व तनाव जैसी स्थिति में पहुंच गए।

लॉकडाउन का लोगों की मानसिक स्थिति पर बहुत ज्यादा गहरा प्रभाव पड़ा है। ऐसे में मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ ने लोगों से मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी है। इसके साथ ही मेंटल हेल्थ की केयर के लिए कुछ तरीका भी बताए हैं।
मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ के एक ट्वीट के मुताबिक, 'अपने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें। किसी भी तरह की मनोसामाजिक सहायता के लिए राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य व स्नायु विज्ञान संस्थान (NIMHANS) की हेल्पलाइन #080-46110007 पर कॉल करें। बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार। '
अपने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें. किसी भी तरह की मनोसामाजिक सहायता के लिए राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य व स्नायु विज्ञान संस्थान (NIMHANS) की हेल्पलाइन #080-46110007 पर कॉल करें. बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार.
मेंटल हेल्थ के लिए उपाय-
अपने मानसिक तनाव से निपटने के लिए धूम्रपान, शराब या अन्य किसी मादक पदार्थों के सेवन का सहारा ना लें। इसके अतिरिक्त सक्रिय रहें व योग व ध्यान करने की सलाह स्वास्थ्य विभाग ने दी है। इसके अतिरिक्त खाली समय में अपने पसंदीदा कार्य को करने की भी सलाह दी है।
आपको बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के कुल 7,19,665 केस दर्ज किये गए हैं। जबकि मृत्यु का आंकड़ा बढ़कर 20,160 हो गया है। हालांकि राहत की समाचार यह है कि अबतक कोरोना से 4,39,948 कुल मरीज अच्छा भी हुए हैं।

अन्य समाचार