मेथेनॉल वाले हैंड सैनिटाइजर पंहुचा सकते है आपको नुक्सान, एक बार जरूर चेक करें अपना सैनिटाइजर

कोरोना महामारी काल में संक्रमण से बचने के लिए फेस मास्क का इस्तेमाल सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने और बार-बार हाथ धोने की सलाह दी जा रही है। साबुन लिक्विड या हैंड सैनिटाइजर से अच्छी तरह से हाथ धोने से संक्रमण का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है। इतना ही नहीं साबुन और लिक्विड तो कोरोनावायरस पहले से खूब बिकते रहे हैं। लेकिन हैंड सैनिटाइजर की मांग इस बीच काफी ज्यादा बढ़ गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन समय दुनिया की स्वास्थ्य का मानना है कि 60 फीसदी अल्कोहल वाले हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने से कोरोनावायरस को फैलने से रोका जा सकता है। और उसे खत्म किया जा सकता है

दरअसल कोरोनावायरस में सबसे ज्यादा लाभ कमाने के चक्कर में नियमों को ताक पर रखते हुए कुछ कंपनियां लोगों के स्वास्थ्य साथ खिलवाड़ कर रही है। कुछ कंपनियां हैंड सैनिटाइजर में अल्कोहल का ऐसा रूप मिला रही है। जो सेहत के लिए बेहद खतरनाक और जानलेवा हो सकता है ऐसा ही कारणों से अमेरिका के पूर्व प्रशासन ने मेक्सिको में बने नो हैंड सेनीटाइजर्स के खिलाफ चेतावनी जारी कर दी है।
आपको बता दें कि स्वास्थ्य गलतियों के मुताबिक मेंथॉल एल्कोहल का एक ऐसा ही स्वरूप है। जोकि बहुत ज्यादा जहरीला होता है मेंथॉल का इस्तेमाल आमतौर पर रेसिंग गाड़ियों के इंजन और एंट्री फीस के तौर पर किया जाता है। एटीएस के मुताबिक मेंथॉल इतना ज्यादा खतरनाक हो सकता है कि अगर आप इसे स्क्रीन पर सीधा लगाते हैं तो या अंदर जाकर के आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है।
मेंथॉल युक्त सैनिटाइजर के बहुत ज्यादा खतरे होते हैं जैसे कि चक्कर आना उल्टी आना सिर में दर्द की शिकायत हो ना इससे आंखों में धुंधलापन दिखाई देना अंधापन होना शरीर में कपकपी होना नर्वस सिस्टम डैमेज होना व्यक्ति का कोमा में जाना या व्यक्ति की डेथ होना।
आपको बता दें कि विश्व स्वास्थ संगठन के मुताबिक अब तक प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पर एथेनॉल (Ethanol) और आइसोप्रोपेनॉल (Isopropanol) सिर्फ यही दो ऐसे एल्कोहल हैं, जो हैंड सैनिटाइजर के लिए सुरक्षित हैं। डब्ल्यूएचओ इस बात को मानता है कि सभी तरह के अल्कोहल जेल फेल होते हैं। जो तुरंत आग पकड़ते हैं। इसलिए हैंड सैनिटाइजर के प्रयोग के तुरंत बाद आग से दूर रहना चाहिए। खासकर धूम्रपान करने वाले लोगों को इस साल ज्यादा खतरा है।
अगर आपके पास भी हैंड सैनिटाइजर लिख रहे हैं जिसमें मेंथॉल का प्रयोग हो रहा है। या फिर ऐसे किसी और फर्जी वाले प्रोडक्ट बिक रहे हैं तो आप तुरंत सूचना मंत्रालय को कॉल कर सकते हैं

अन्य समाचार