टोक्यो, 7 जुलाई (आईएएनएस)। जापान के क्यूशू क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के कारण मंगलवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है, वहीं ओइता प्रांत में चिकूगो नदी में उफान आने के कारण सरकार ने अलर्ट जारी किया है।समाचार पत्र द जापान टाइम्स ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि कुमामोटो प्रांत में सबसे ज्यादा 51 लोग मारे गए, जबकि 11 लापता हैं।
52वीं पीड़ित एक महिला है जिसकी मौत ओमुता, फुकुओका प्रांत में हुई। वह सोमवार रात अपने जलमग्न घर में मिली और मंगलवार को एक अस्पताल ने उसकी मौत होने की पुष्टि की।
ओमुता में, बाढ़ के कारण दो इवैक्यूएशन सेंटर पर लगभग 200 लोग फंसे हुए थे।
चार जुलाई तड़के से शुरू हुई भारी बारिश के कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि भूस्खलन और बाढ़ की चपेट में आए इलाकों में लापता लोगों की तलाश करने के प्रयास जारी हैं।
-आईएएनएस