Today's Top Sports News: 'आखिरी विकल्प के तौर पर ही विदेश में खेला जाएगा IPL', विराट से लेकर धवन तक जानिए किसने कैसे दी धोनी को जन्मदिन की बधाई

बीसीसीआई ने किया साफ- आखिरी विकल्प के तौर पर ही विदेश में खेला जाएगा आईपीएल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक शीर्ष अधिकारी ने साफ कर दिया है कि विदेश में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) कराना एकदम आखिरी विकल्प होगा। उन्होंने कहा कि अगर यह टूर्नामेंट इस साल कराने के लिए कोई विकल्प नहीं बचेगा, तभी इसको विदेश में कराया जाएगा। आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से खेला जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के चलते इसको अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप स्थगित हो सकता है, ऐसे में इस विंडो में आईपीएल का आयोजन कराया जा सकता है।
HAPPY B'DAY Mahi: 39 साल के हुए महेंद्र सिंह धोनी, पढ़ें उनसे जुड़ी 10 बड़ी बातें
पाक के खिलाफ सीरीज से पहले आयरलैंड से भिड़ेगा इंग्लैंड, देखें फुल शेड्यूल
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा पांच अगस्त से शुरू होने की पुष्टि कर दी है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान में पांच अगस्त से खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच साउथम्पटन में 13 और 21 अगस्त से खेला जाएगा। तीन टी-20 मुकाबले ओल्ड ट्रैफर्ड में 28 अगस्त, 30 अगस्त और एक सितंबर को खेले जाएंगे। सभी छह मैच खाली स्टेडियम में दर्शकों के बिना खेले जाएंगे। इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले आयरलैंड से सीरीज खेलेगी। यह सीरीज 30 जुलाई से शुरू होगी और तीनों मैच साउथम्पटन में खेले जाएंगे। सीरीज का दूसरा मैच एक अगस्त और तीसरा मैच चार अगस्त को खेला जाएगा।
ENGvWI: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले ब्रायन लारा का चौंकाने वाला बयान, कहा- वेस्टइंडीज 5 दिन नहीं टिक पाएगी
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की आगामी सीरीज में पूर्व नियोजित योजना के अनुसार चलने की जरूरत है और इन मैचों को चार दिवसीय मैचों की तरह समझना होगा क्योंकि मेहमान टीम के पास पांच दिनों तक टिके रहने की क्षमता नहीं है। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान 51 साल के लारा ने कहा कि वेस्टइंडीज के पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है लेकिन उनका बल्लेबाजी विभाग चिंता की बात है और उनके ऐसा बयान देने का कारण भी यही है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत बुधवार से साउथम्पटन में जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में होगी। इसके साथ ही कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च में निलंबन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी।
विराट कोहली से लेकर शिखर धवन तक, जानिए किसने कैसे दी धोनी को जन्मदिन की बधाई
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। धोनी के जन्मदिन पर कप्तान विराट कोहली समेत तमाम मौजूदा क्रिकेटरों ने उन्हें बधाई दी है। शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे समेत तमाम क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया के जरिए धोनी को जन्मदिन की बधाई दी है। धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को हुआ था। धोनी इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिनके नाम तीन आईसीसी ट्रॉफी दर्ज हैं। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीती है।
नासिर हुसैन ने रन चेज के मामले में विराट कोहली को बताया बेस्ट
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। उन्होंने विराट की तारीफ करते हुए कहा कि वह जीत को लेकर काफी जुनूनी है और ऐसे में मुझे उनकी टीम के खिलाड़ियों की चिंता होती है। नासिर ने लिमिटेड ओवर्स में विराट कोहली को रन चेसिंग के मामले में बेस्ट खिलाड़ी बताया है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि विराट, महेंद्र सिंह धोनी की तरह 'कैप्टन कूल' नहीं बन सकते और वह अपने मन की करने वाले इंसान हैं।
'स्टोक्स शानदार कप्तान साबित होंगे, पहले से ही टीम के बड़े नेतृत्वकर्ता की तरह हैं'
इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जॉक क्रॉली का मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ नियमित कप्तान जो रूट की जगह टीम की कमान संभालने वाले बेन स्टोक्स को कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि वह पहले से ही टीम के बड़े नेतृत्वकर्ता की तरह हैं। रूट बुधवार (8 जुलाई) से शुरु हो रही वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में नहीं खेलेंगे। वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के समय पत्नी के साथ रहेंगे। एजिस बाउल में खेले जाने वाले इस मैच के लिए इंग्लैंड के विश्व कप के हीरो स्टोक्स को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इंजमाम ने यूनिस के खिलाफ फ्लॉवर के आरोप खारिज किए, बोले- कुछ लोग सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने ग्रांट फ्लॉवर के सनसनीखेज दावे को बकवास करार दिया है। साथ ही कहा है कि कुछ लोग हमेशा मीडिया की सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं। ग्रांट फ्लॉवर ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के दौरे के दौरान बल्लेबाजी से जुड़ी सलाह देने पर यूनिस खान ने जिंबाब्वे के इस पूर्व क्रिकेटर के गले पर चाकू रख दिया था।
सानिया मिर्जा ने पंजाबी में बोला- I Love You, नहीं रुकी शोएब मलिक की हंसी - VIDEO
कोरोना वायरस ने पिछले चार महीनों से खेलों की दुनिया को भी विराम दे दिया है। हालांकि, बीते कुछ वक्त में कुछ खेलों की शुरुआत हुई है और दूसरे खेल भी अब आगे की तरफ अपने कदम बढ़ा रहे है। बावजूद इसके अभी भी बहुत से टूर्नामेंट और सीरीज अधर में लटके हुए हैं। इस महामारी की वजह से खिलाड़ी घरों में अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिये अपने फैन्स के साथ जुड़े हुए हैं। लॉकडाउन के दौरान बहुत से स्पोर्ट्स सेलिब्रिटीज ने इंस्टाग्राम लाइव चैट किया और फैन्स ने इसे खासा पसंद भी किया। इसी कड़ी में अब भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेट ऑल राउंडर शोएब मलिक का नाम भी जुड़ गया है।
शोएब मलिक से जब सानिया मिर्जा ने कहा- 'मैं अक्षय कुमार से शादी करना चाहूंगी'
सीनियर पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक इन दिनों इंस्टाग्राम लाइव के जरिए अपना एक शो होस्ट कर रहे हैं। 'अप क्लोस एंड पर्सनल विद सानिया मिर्जा' शो में उन्होंने अपनी पत्नी और भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से लाइव इंस्टाग्राम चैट की। इस दौरान दोनों ने कई बातों पर चर्चा की। इस दौरान सानिया मिर्जा ने बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को लेकर भी एक खास बात कही।

अन्य समाचार