नई दिल्ली: कोरोना को लेकर पूरे देश और विदेश में तहलका मचा हुआ है। ऐसे में कई दावे कोरोना लेकर आते जाते हैं। इसी बीच एक और दावा लोगों के सामने आया है। दावे में यह बताया जा रहा है कि, 30 जुलाई 2020 को दुनिया पूर्ण रूप से खत्म हो जाएगी। यह पूरी थ्योरी प्राचीन माया कैलेंडर पर आधारित है।
हालांकि अब दुनिया में ज्यादातर लोगों द्वारा ग्रेगोरियन कैलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन ये कैलेंडर 1582 में अस्तित्व में आया और इससे पहले कि लोग कई तरह के कैलेंडर का उपयोग करते थे। सबसे लोकप्रिय कैलेंडर में माया कैलेंडर और जूलियन कैलेंडर थे