आरा। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर मास्क के उपयोग व शारीरिक दूरी के नियमों के पालन के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा बरती जा रही सख्ती के बावजूद अधिकांश लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं। खासकर स्थानीय दुकानदार प्रशासन की चेतावनी को नजरअंदाज कर रहे हैं। ऐसे में प्रखंड विकास पदाधिकारी मानेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा गठित धावा दल ने रविवार को पूरे शहर का भ्रमण कर निर्देशों का उल्लंघन करने वाले चार दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी से अनुशंसा की है। जिन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है उनमें पीरो न्यू बस पड़ाव स्थित एक होटल व इलेक्ट्रोनिक्स दुकानदार व बिहियां रोड स्थित एक होटल व आटोमोबाइल दुकानदार शामिल हैं। बीडीओ ने कहा कि जो लोग लापरवाह होकर अपने और दूसरों के लिए मुसीबत आमंत्रित कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने स्थानीय दुकानदारों सहित आम लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया है।
मजदूर व प्रवासी मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रतिरोध सभा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस