टायर्ड ऑल द टाइम से कैसे पाए छुटकारा, पढ़े

आजकल जिसे देखो वह थका नजर आता है. ऐसे में हर पांच में से तीन आदमी दिनभर थके होने की शिकायत करते हैं. इसे टैट सिंड्रोम यानी टायर्ड ऑल द टाइम कहते हैं.

ये बचाएंगे रोग से- सुबह आधा घंटा प्राणायाम, मेडिटेशन और डीप ब्रीदिंग जैसे वर्कआउट करें. आधा घंटा हरे-भरे वातावरण में बिताएं. रात को सोने का समय तय करें. दूध, दही, पनीर, साबुत अनाज, फल-सब्जियां खाएं.
सेड्स उपयोगी - स्वस्थ तन व मन के लिए 'सेड्स' फॉर्मूला (स्लीप, एक्सरसाइज, डाइट और स्प्रिचुअलिटी) अच्छा है. पर्याप्त नींद, रोज 30 मिनट एक्सरसाइज, पौष्टिक और सुपाच्य खुराक व दिनभर में कुछ समय अध्यात्म में लगाना स्वस्थ शरीर की कुंजी है.
हर समय थकान क्यों? चौबीसों घंटे, सातों दिन कार्य करने की प्रवृत्ति के कारण आदमी को कभी फुरसत के दो पल नहीं मिल पाते. घर पर रहें या ट्रैवल करते रहें तो भी लोग सोशल मीडिया के जरिए लगातार दूसरों से संवाद करते रहते हैं. ऐसे में उनका मन व शरीर कभी शांत व रिलैक्स नहीं रह पाता.

अन्य समाचार