नाक बंद होने जैसी परेशानी से इन टिप्स से पाए निजात, पढ़े

तापमान में परिवर्तन से कई बार लोगों को प्रातः काल जल्दी उठने के साथ लगातार छींकें आती हैं. वैसे तो छींकना एलर्जी से बचाव की स्वाभाविक प्रक्रिया है,

जिससे शरीर में उपस्थित एलर्जी के कारक बाहर निकलते हैं. लेकिन रोज प्रातः काल 4-5 बार से ज्यादा छींकें आना सामान्य नहीं. इसके साथ नाक बहना, आंखों में जलन और नाक बंद होने जैसी परेशानी भी होती है. जाने कुछ घरेलू उपाय-
4-5 बार से ज्यादा छींकें आना सामान्य बात नहीं है. ये एलर्जी के लक्षण हो सकते हैं.
ये भी उपयोगी - मेथी के दाने : एक कप पानी में 2-3 चम्मच मेथी के दानों को उबालें. पानी आधा रहने पर गुनगुना घूंट-घूंट कर पीएं, फायदा होगा. पान का पत्ता : 2-3 पान के पत्ते को पीसकर जूस निकालकर आधे चम्मच शहद के साथ लेने से कफ, एलर्जी व सर्दी नहीं रहती. खट्टे फल : फ्लेवेनॉएड्स और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर फल संतरा, नींबू, अंगूर आदि इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार हैं. ये सर्दी और एलर्जी के कारक वाले बैक्टीरिया से लड़ते हैं. इनमें से एक फल रोज खाएं.
सौंफ : एंटीऑक्सिडेंट युक्त सौंफ को हर्बल टी के रूप में ले सकते हैं. इससे एलर्जी के प्रति लडऩे की क्षमता बढ़ती है.
हल्दी : आयुर्वेद में हल्दी का धुआं सूंघने की प्रक्रिया हर्बल स्मोकिंग कहलाती है. इसके लिए 1-2 चम्मच पिसी हल्दी को गर्म तवे पर रखकर इससे निकलने वाले धुएं को सूंघें. तवे पर एक चम्मच घी गर्म कर के भी हल्दी पाउडर डाल सकते हैं. काली मिर्च : 5-8 काली मिर्च व एक चुटकी हल्दी पाउडर को काली मिर्च के पत्ते में अच्छी तरह से लपेट लें व इसे हल्का गर्म करें. ब्रश करने के तुरंत बाद इसे चबाएं. बच्चों को इसे न दें क्योंकि इससे मुंह व सीने में जलन हो सकती है. लहसुन : सहजन के पत्ते और लहसुन को मिलाकर अच्छी तरह से पेस्ट बना लें. इसे कपड़े या रुमाल पर लगाकर सूंघें. सहजन की स्थान तुलसी पत्ता भी उपयोगी है.

अन्य समाचार