स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा ने पिछले साल विश्व कप 2019 में 5 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने थे। जिसे आज यानी 06 जुलाई को एक साल पूरा हो गया। बता दें, इस दिनरोहित शर्मा ने श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगकारा का रिकॉर्ड भी तोड़ा। उन्होंने साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में खेले गए विश्व कप में 4 शतकीय पारियां खेली थीं। दरअसल, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेले गया आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के टूर्नामेंट में हिटमैन ने यह उपलब्धि हासिल की थी। जहां रोहित ने लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में इस विश्व कप का अपना पांचवां शतक जड़ाकर अपने बल्ले का दमखम दिखाया। हालांकि उन्होंने इस मैच में 91 गेंदों में 14 चौकों और 2 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया था। वह 103 रन बनाकर रजीथा की गेंद पर मैथ्यूज को कैच थमाकर पवेलियन लौटे थे।इससे पहले रोहित ने इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका (122), पाकिस्तान (140), इंग्लैंड (102) और बांग्लादेश (104) के खिलाफ शतकीय पारियां खेली थीं। गौरतलब है कि हिटमैन के क्रिकेट करियर पर नजर डाले तो रोहित ने अब तक टीम इंडिया के लिए 32 टेस्ट में 6 शतकों और 10 अर्धशतकों की मदद से 2141 रन, 22 वनडे में 29 शतकों और 43 अर्धशतकों की मदद से 9115 रन और 108 टी20 इंटरनेशल में 4 शतक, 21 अर्धशतकों की मदद से 2273 रन बनाए हैं। रोहित को सीमित ओवरों के क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ओपनरों में गिना जाता है। वह वनडे क्रिकेट में तीन दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। वर्ल्ड कप 2019 में उन्होंने रिकॉर्ड 5 शतक की मदद से सर्वाधिक 648 रन बनाए थे।