रोहतास। जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एनामुल खां ने कार्यकारिणी गठित करते हुए पदाधिकारियों को मनोनित किया। जिसमें अयान हुसैन, शाहिद हुसैन, राम बाबु व संजय कुमार दूबे को उपाध्यक्ष, मृत्युंजय पांडेय को प्रवक्ता, सैयद फैसल असगर व अभिषेक कुमार सिंह को महासचिव, प्रतिभा श्री को सचिव मनोनित किया गया है। जबकि मो. सलीम मुंसरी को बिक्रमगंज नगर, सैयद आमीर एकबाल को सासाराम नगर, चंद्रपकाश तिवारी को नौहट्टा, राहुल कुमार सिंह को संझौली, जुबैर खां को तिलौथू, ज्वाला प्रसाद सिंह को दिनारा, इमरान खां को सासाराम, राकेश कुमार सिंह को करगहर, अमरजीत कुमार को कोचस, प्रमोद सिंह चेनारी, राकेश कुमार रोहतास, अमित कुमार को दावथ व मिथलेश कुमार सिंह को नोखा प्रखंड का अध्यक्ष बनाया गया है।
प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं कृषि उत्पादकता बढ़ाने में होंगी सक्षम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस