यूरीन इन्फेक्शन की वजह से हो सकती है किडनी भी फेल

ज्यादा देर तक पेशाब रोक के रखने से यूरीन इन्फेक्शन होती है। पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में ये प्रॉब्लम ज्यादा होती है। ज्यादा देर तक पेशाब को रोकने से पित्ताशय में बैक्टीरिया इकट्ठे हो जाते हैं जो इन्फेक्शन बढ़ा देते हैं। यूरीन इन्फेक्शन की वजह से आपकी किडनी भी फेल हो सकती है। आज हम आपको बताएंगे यूरीन इन्फेक्शन के लक्षण।

अगर आपको रुक रुककर पेशाब आता है या पेशाब करते वक़्त जलन होती है तो ये यूरीन इन्फेक्शन के लक्षण हैं।
अगर आपका मूत्र बदबूदार और गहरे पीले रंग का है तो ये यूरीन इन्फेक्शन के लक्षण हैं।
गुप्तांगों में खुजली होना थकान और कमजोरी ज्यादा महसूस होना ये यूरीन इन्फेक्शन के लक्षण है।

अन्य समाचार