नई दिल्ली.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को दिल्ली छावनी में DRDO द्वारा निर्मित 1000 बेड वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड-19 केयर सेंटर का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डीआरडीओ के अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी उपस्थित रहे. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, डीआरडीओ, गृह मंत्रालय, टाटा संस उद्योग और कई संगठनों के सहयोग से कोविड-19 रोगियों के लिए 1000 बिस्तर वाला यह अस्थायी अस्पताल महज 12 दिनों में तैयार किया गया है. WHO के दिशानिर्देशों के अनुसार 250 से अधिक गहन देखभाल इकाईयां यहां उपलब्ध हैं. केंद्र 1,700 फुट लंबा और 700 फुट चौड़ा है. यह सुविधा लगभग 20 फुटबॉल मैदानों के आकार के क्षेत्र में फैली हुई है और प्रत्येक में 50 बेड के साथ 200 प्रांगण हैं. इसमें 200 ऐसे परिसर हैं जिनमें प्रत्येक में 50 बिस्तर हैं. राधा स्वामी सत्संग व्यास के स्वयंसेवक केंद्र के संचालन में सहायता देंगे. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) इस सुविधा को संचालित करने वाली नोडल एजेंसी है. सेंटर में हल्के लक्षणों वाले और जिन में कोरोना के लक्षण नहीं है उन मरीजों का इलाज होगा, बिना लक्षणों वाले कोरोना संक्रमित जो मरीज किसी कारणवश घर पर आइसोलेशन में नहीं रह सकते, उनका भी इलाज होगा.