अरवल। रतनी फरीदपुर प्रखंड के बढ़ेता गांव में संक्रमितों की संख्या बढ़ने से किजर बाजार के लोग सकते में आ गए हैं। दरअसल इस गांव का मुख्य बाजार किजर ही रहता है। छोटे बड़े सभी सामग्री की खरीददारी के लिए ग्रामीण इसी बाजार पर निर्भर रहते हैं। ऐसे में बाजारवासियों में तरह तरह की चर्चा हो रही है। भले ही बढ़ेता जहानाबाद जिला में पड़ता हो लेकिन दैनिक आवश्यकता के लिए ग्रामीणों को किजर बाजार पर ही निर्भर रहना पड़ता है। संक्रमितों की बढ़ी संख्या को देखते हुए करपी के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने बाजारवासियों से हमेशा मास्क का उपयोग करने तथा आवश्यक दूरी बनाए रखने की अपील की है।
विधायक ने धमौल गांव में पुल निर्माण कार्य का किया निरीक्षण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस