समस्तीपुर। ''सेल्फी विद ट्री'' कैंपेन के युवा एन्वाइरन्मेंट एंड क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट राजेश कुमार सुमन और नीतेश कुमार ने प्रखंड के भुसवर गांव पहुंचकर स्मृति शेष डोमन महतो के श्राद्ध कर्म के अवसर पर उनके पुत्र को दो आम्रपाली आम का पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पौधा भेंट करने के दौरान उपस्थित सगे संबंधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने पूर्वजों को याद करने के लिए श्राद्ध कर्म के अवसर पर उनके सम्मान में उनके नाम से पौधारोपण करना चाहिए। इससे हमारा पर्यावरण भी संरक्षित होगा और हमेशा के लिए हमारे पूर्वज याद आते रहेंगे। जब-जब उस पेड़ का लोग फल खाएंगे, छाया ग्रहण करेंगे, शुद्ध प्राणवायु ग्रहण करेंगे, गर्मी के मौसम में ठंडी हवा प्राप्त करेंगे। तब-तब अपने पूर्वज को याद करते रहेंगे। उन्होंने जन्मदिन, शादी के सालगिरह, शादी, मुंडन, जनेऊ व छट्ठी सहित हर मांगलिक शुभ मुहूर्त के अवसर पर पौधारोपण करने की बात कही। तत्पश्चात परिवार के लोगों ने मिलकर पौधारोपण किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख के पति श्याम किशोर कुशवाहा, पूर्व मुखिया शिवदानी सिंह, अमीर लाल महतो, नवीन महतो, रवि शंकर महतो कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
नियोजित शिक्षक सेवा शर्त कमेटी के पुर्नगठन का विरोध कर किया पर्चा दहन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस