नई दिल्ली: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रैड हॉग ने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर अपनी राय पेश की है। हॉग का कहना है कि पाकिस्तान में भारत को भारत में हराने की क्षमता है। भारत टेस्ट क्रिकेट में अपने घरेलू मैदान पर बहुत निर्मम रहा है। 2012-13 में इंग्लैंड से हारने के बाद भारत ने एक भी घरेलू सीरीज नहीं गंवाई है। वास्तव में इस दौरान भारत ने केवल एक टेस्ट हारा है। टीम इंडिया ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और अन्य देशों से सीरीज जीती।
ऐसे में 49 साल के ब्रैड हॉग का मानना है कि पाकिस्तान भारत की परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। उनके पास अच्छे पेस गेंदबाज हैं, स्पिनर हैं और बल्लेबाजी में गहराई है। वे भारत को भारत में हरा सकते हैं।ब्रैड हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ''भारत की परिस्थितियां पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के अनुकूल हैं और वे भारत को हरा सकते हैं, लेकिन सरकारी मतभेदों के चलते पाकिस्तान भारत नहीं आ सकते।'' उन्होंने कहा पाकिस्तान और पाकिस्तान मैच इन वजहों से होना चाहिए। सबसे पहले तो विराट कोहली और बाबर आजम। इन दोनों में से कौन बेस्ट है? अगर दोनों देशों के बीच सीरीज होती है तो पता चल जाएगा।
उन्होंने आगे कहा, ''इसके अलावा आपके पास जसप्रीत बुमराह के खिलाफ शाहीन शाह अफरीदी हैं। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन बनाम यासिर शाह का मुकाबला एशियन कंडिशन में देखने लायक होगा।''उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान के बाद भारत को हरा सकने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया ही है। हमारे पास डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ है। हमारे पास क्षमतावान बैटिंग लाइनअप के साथ-साथ बेहतरीन गेंदबाजी अटैक भी है। इसलिए मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के पास टीम इंडिया को भारत की सरजमीं पर हराने का अगले कुछ सालों में मौका है।''बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। 2007 में पाकिस्तान भारत दौरे पर तीन टेस्ट, पांच वनडे खेलने आया था। 2012 में दोनों देशों के बीच तीन वनडे, दो टी-20 की एक छोटी सीरीज हुई थी। दोनों की भिड़ंत आईसीसी ईवेंट या एशिया कप में ही होती है। दिलचस्प बात है कि 2012-13 में पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में भारत को हराया था और टी-20 सीरीज ड्रॉ रही थी।