आपकी कलाई के लिए टैटू के 10 प्रभावशाली डिज़ाइन

नई दिल्ली : अगर आप भी अपनी कलाई या शरीर के किसी अन्य हिस्से पर टैटू बनाने की सोच रहीं हैं तो आप इसमें कुछ इंसपिरेश्नल कोट को ट्राई कर सकती हैं, लेकिन कई रिसर्च बताते हैं कि टैटू को शरीर के अन्य हिस्सों पर बनाने से ज्यादा सही होता है कि आप इसे अपने हाथों पर ही बनवाएं। इससे अन्य प्रकार की समस्या भी नहीं होती है।

कुछ टैटू ऐसे होते हैं जिनके कुछ विशेष मतलब होते हैं और यह टैटू हमारी जिंदगी पर भी अपना विशेष प्रभाव छोड़ते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टैटू के बारे में बताने जा रहे हैं। इन दिनों यह सेमी कॉलन टैटू काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस टैटू का बेहद ही गहरा अर्थ है। इस टैटू में एक इंफिनिटी का साइन है, जो बताता है कि लाइफ में अभी कहानी खत्म नहीं हुई है। साथ ही यह टैटू आशा का भी प्रतीक है कि अभी भी हम हर काम को कर सकते हैं। अपनी पसंद के अनुसार से काम को दोबारा शुरू कर सकते हैं।
यह टैटू लाइफ में नई उम्मीद को भर देता है। इस टैटू का भी विशेष मतलब होता है। यह एक शान का प्रतीक है। तीर का टैटू बताता है कि आप अपने लक्ष्य और उद्देश्य के प्रति केंद्रित हैं। यह टैटू आपके लक्ष्य को प्रति आपके रुझान को भी दर्शाता है। साथ ही आपको सभी लक्ष्यों तक पहुंचने की प्रेरणा भी प्रदान करता है। यह एक बोहेमियन सिम्बल होता है। इन दिनों इसे बेहद पसंद किया जा रहा है। इस टैटू का मतलब होता है कि खुद को दुनिया की बुरी शक्तियों से दूर रखना। इस टैटू का आकार आपके बजट के अनुसार हो सकता है।
आप अपने हाथ पर कुछ प्रेरक शब्द भी लिखवा सकती हैं। इस तरह के शब्दों को हाथ पर बार-बार देखने से आपकी लाइफ में बदलाव आना शुरू हो जाएगा। आप में सकारात्मकता आ जाएगी। साथ ही आप पॉजीटिव एनर्जी से भर कर काम शुरू कर देंगे। साउंड वेव वाले टैटू को आप अपनी कलाई पर बनवा सकती हैं। इस टैटू को आप किसी की आवाज या किसी की हंसी की आवाज के प्रतीक के रूप में अपनी कलाई पर बनवा सकती हैं। इस टैटू को आप जब भी देखेंगी तो आपको उसकी याद आ ही जाएगी।
यह टैटू बेहद ही भावनात्मक है। पक्षी वाले टैटू का मतलब ये होता है कि आप खुले आसमान में पंक्षियों की तरह से बेबाक उड़ना चाहते हैं। यह टैटू स्वतंत्रता का प्रतीक है। लोग क्या कहते हैं इस बात की आपको कोई चिंता नहीं है। बस आप अपने की दिल की सुनकर हर काम करती हैं। इस तरह के टैटू का कोई साहित्यिक अर्थ होता है। आपको किसी मूवी में कोई लाइन पसंद आई तो आप उसको टैटू में लिखवा सकती हैं। अगर आपको किताबें पढ़ना बेहद पसंद है तो अपनी पसंदीदा किताब की कोई लाइन को टैटू की तरह अपने हाथ पर बनवा सकती हैं। इस टैटू का मतलब होता है कि आप अपने इस पल को रोक लो।
यह एक लैटिन वाक्यांश है। जिसका अर्थ कि जिस अच्छी जिंदगी को आप जी रहे हैं तो बस यह पल अभी रुक जाए। अगर आप दुनिया को घूमना चाहती हैं और आपको घूमना अच्छा लगता है तो आप इस टैटू का बनवा सकती हैं। यह टैटू आपको आपके सपने से जोड़े रखेगा। साथ ही आपको प्रेरणा भी देता रहेगा। इसका मतलब होता है कि हमारी जिंदगी छोटी सी है। जिंदगी के बुरे दिनों को भूल कर नई जिंदगी दोबारा से शुरू करनी चाहिए।

अन्य समाचार