भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबलों को लेकर फैंस में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। चिर-प्रतिद्वंदी टीमें भारत-पाकिस्तान के बीच मैचों को लेकर अब शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर विवादित बयान दे डाला है। एक इंटरव्यू के दौरान अफरीदी ने दावा किया है कि पाकिस्तान के हाथों हारने के बाद भारतीय टीम माफी मांगती थी।
जेसीसी बनना चाहते हैं प्रोफेशनल क्रिकेटर? अभी करें रजिस्टर *T&C Apply
टीम इंडिया मांगती थी मांफी
पिछले कुछ वक्त से शाहिद अफरीदी भारत के खिलाफ जहर उगलते ही नजर आए हैं। कभी वह भारत के प्रधानमंत्री पर अंगुली उठाते दिखे तो कभी कश्मीर और भारतीय सेना पर। अब एक बार फिर अफरीदी ने ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर किसी भी भारतीय प्रशंसक का खून खौल उठेगा। क्रिक कास्ट के यूट्यूब शो पर सवेरा पाशा के साथ बातचीत में शाहिद अफरीदी ने कहा,
'हमने भारत के खिलाफ खेलना हमेशा पसंद किया है। हमने अनेक बार भारत को बुरी तरह हराया है। हमने उनकी इतनी पिटाई की है कि वे मैच के बाद हमसे माफी मांगते थे।'
भारतीय टीम के खिलाफ खेलना बड़ी बात
भारतीय खिलाड़ियों के साथ कई बार शाहिद अफरीदी को मैदान पर उलझते देखा गया है। मगर अब जब उनके फेवरेट पारी के बारे में पूछा गया तो अफरीदी ने कहा है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैचों को उन्होंने काफी इंज्वॉय किया है। अपनी फेवरेट पारी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा,
'भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैंने खेल का हमेशा लुत्फ उठ गया। भारत की टीम बहुत अच्छी है। उनकी परिस्थितियों में खेलना और परफॉर्म करना बड़ी बात है। सबसे यादगार पल वे थे, जब मैंने चेन्नई में, 1999 में 141 रन की पारी खेली थी। तब पाकिस्तानी टीम प्रबंधन मुझे नहीं ले जा रहा था, लेकिन वसीम भाई और तत्कालीन मुख्य चयनकर्ता ने मुझे सपोर्ट किया। यह बहुत मुश्किल दौरा था और मेरी पारी बहुत महत्वपूर्ण।'
शाहिद अफरीदी दे चुके हैं भारत के खिलाफ बयान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी पिछले कुछ वक्त से मानो भारत से लोहा लिए बैठे हैं। वह कभी भारत के प्रधानमंत्री तो कभी कश्मीर के मुद्दे को लेकर तीखा प्रहार करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कश्मीर के लोगों को भड़काते हुए कहा था कि भारत के प्रधानमंत्री को समुदाय व धर्म को बांटने की बीमारी है। हालांकि इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने भी उन्हें नहीं बख्शा और खूब खरी-खोटी सुनाई।