बक्सर : कानपुर में छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला कर आठ पुृलिस कर्मियों की हत्या का मामला अभी ठंढा भी नहीं पड़ा, कि देर रात बक्सर के धनसोई में भी हत्यारोपित दो वारंटियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमला किए जाने की बात सामने आई है। बाद में भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने हमला के आरोपित 9 लोगों के साथ ही दोनों वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में दो दर्जन नामजद समेत करीब सौ अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धनसोई थाना क्षेत्र के परसदा गांव में शुक्रवार की देर शाम हत्या के दो वारंटियों जनार्दन चौधरी तथा अंग्राहित चौधरी को कोर्ट से मिले वारंट के आलोक में पुलिस गिरफ्तार करने गई थी। पुलिस निरीक्षक डीएस राय के नेतृत्व में गई पुलिस टीम ने दोनों वांरटियों को गिरफ्तार कर जैसे ही वहां से चलने को हुई कि अचानक वारंटियों के घरवालों समेत गांव के असमाजिक तत्वों ने पुलिस वाहन को घेर लिया, और चारों तरफ से इंट पत्थरों को बौछार कर दी। ग्रामीणों के इस हमले में जहां वाहन का शीसा चकनाचूर हो गया, वहीं पुलिस टीम के कई जवान जख्मी हो गए। इस दौरान ग्रामीणों का उग्र रूप देख पुलिस किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में सफल रही। पुलिस कर्मियों के जान बचाकर भागने के बाद हमलावर ग्रामीण गिरफ्तार दोनों वारंटियों को छुड़ा ले जाने में सफल रहे। पुलिस पर किए गए हमला में परसदा गांव के साथ ही पड़ोसी गांव लोदीपुर के भी अनेक असमाजिक तत्व शामिल थे। बताया जाता है कि हमले में पुलिस कर्मियों को मामूली चोटें आई थी, जिनका उपचार स्थानीय क्लिनिक में कराया गया है। इस सबंध में थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने के आरोपितों में से दो दर्जन लोगों की पहचान हो गई है। सभी को नामजद करने के अलावा करीब सौ अज्ञात लोंगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पथराव की घटना के बाद रात में ही अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाकर छापेमारी करते हुए नामजद आरोपितों में से परसदा गांव के बटाली चौधरी, छोटक चौधरी, सोनू चौधरी, झगरू चौधरी, रूदल चौधरी, लालसाहेब चौधरी, सुभाष चौधरी, कृष्णानंद चौधरी, मोहन चौधरी समेत फरार वारंटी जर्नादन चौधरी एवं अनग्राहित चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। फिलहाल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।
घर में है मांगलिक आयोजन तो थाना को बताना जरूरी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस