कैस करें पता कोरोना वायरस है या डेंगू और क्या हैं इसके घरेलू उपचार

बरसात का मौसम आते ही तमाम बीमारियां भी आने लगती है। एक तरफ लोग पहले से ही कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते ही काफी परेशान हैं। वहीं इसी बीच डेंगू (Dengue) जैसी खतरनाक बीमारी ने आकर लोगों की चिंता और भी बढ़ा दी है। वहीं लोग भी दोनों बीमारी के लक्षणों को लेकर काफी परेशान हैं (Difference Between Coronavirus And Dengue)। इसी बीच आज हम आपकी परेशानी को दूर करते हुए कोरोना वायरस (Coronavirus) और डेंगू (Dengue) के लक्षण में फर्क बताने जा रहे हैं। इसके साथ ही इसके कुछ घरेलु उपचार (Home Remedies) भी बताएंगे।

कोरोना के लक्षण (Coronavirus Symptoms)
- तेज बुखार आना
- सांस लेने में दिक्कत के साथ बलगम वाली खांसी आनी
- पेट खराब होना
- स्वाद न आना
- सुगंध न आना
- स्किन एलर्जी होना
- हाथ और पैर की उंगलियों में सूजन
डेंगू के लक्षण (Dengue Symptoms)
- बुखार के साथ चक्कर आना
- बार-बार उल्टी का आना
- तेज सिर दर्द होना
- थकान महसूस होना
- धड़कने तेज होना
- सांस लेने में तकलीफ होना
- पेट दर्द और गड़बड़ी होना
- घबराहट होना
- मसूड़ों में खून आने के साथ खून की उल्टी आना
घरेलू उपचार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों ही बीमारी से बचने के लिए खुद का इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत रखना बहुत जरूरी है। इसलिए डाइट में इम्यूनिटी बूस्ट करने वाली चीजों को शामिल करें। साथ ही योगा और वॉक जरूर करें।
गिलोय के पत्ते
आप बचाव के लिए गिलोय के तनों को पानी में उबालकर और फिर छन्नी से छानें। इसे ठंडा होने के बाद पूरे दिन में थोड़ा थोड़ा पीते रहें।
जीभ का बदला रंग किस बीमारी की तरफ करता है इशारा, जानें
हल्दी दूध
हल्दी का दूध सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। यह आपको कई बीमारियों से भी बचाता है। इसके लिए आप सोने से पहले रात को एक गिलास में हल्दी मिलाकर जरूर पिएं।
पपीते के पत्तों का जूस
पपीते के पत्तों में एंटी ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद करते हैं। इसके लिए पपीते के पत्ते को उबाल कर जूस निकाल लें। इसे आप दिन में 2-3 बार पिएं।

अन्य समाचार