अगर आप भी मां लक्ष्मी को करना चाहते हैं प्रसन्न तो घर में तुरंत रख लें ये चीज़

फेंगशुई के मुताबिक बहुत ही अच्छी चीजें होती हैं। जिन्हें घर में रखना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे में ही हाथी को भगवान गणेश जी का प्रतीक माना जाता है जिसे चांदी की धातु में घर के अंदर रखने से तरक्की के मार्ग खोलते हैं। इतना ही नहीं ये समाज में यश मान सम्मान मिलने के साथ साथ जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार भी करती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं घर में चांदी का हाथी रखने के के फायदों के बारे में।

घर के मेन गेट के पास चांदी के हाथी के जोड़ों का स्टैचू रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है। इस बात का ध्यान रखें कि दोनों हाथी के मुंह एक दूसरे के सामने हो। जिससे घर में गुड लक आएगा और परिवार वालों की किस्मत के रास्ते भी खुलेंगे।
घर दुकान या ऑफिस के उत्तर और दक्षिण दिशा लाल रंग का हाथी रखना बेहद शुभ माना जाता है। इसे रखने से व्यक्ति को समाज में मान-सम्मान मिलता है।
मान्यता है कि हाथी को पालने से पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर होती है। मगर आज के समय में हाथी पालना बेहद चुनोती पूर्ण काम है। इसलिए आप घर चांदी के हाथी की मूर्ति रखते हैं तो उसे देवी लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी।
चांदी के हाथी के जोड़ों को रखने से रिश्ते में मिठास आती है। पति-पत्नी के बीच मनमुटाव दूर होता है आप चांदी की जगह पर हाथी की पेंटिंग तस्वीर भी लगा सकते हैं इसके अलावा बेडरूम की बेडशीट कुशन कवर भी रख सकते है।
कारोबार में तरक्की पाने के लिए अपने ऑफिस दुकान आदि पर हाथी का स्टेचू भी रख सकते हैं ,इस बात का ध्यान रखें कि हाथी का मुंह आपके लैपटॉप यह जरूरी चीजों की तरफ हो। इससे आपका उत्साह बढ़ेगा तरक्की के रास्ते खुल जाएंगे

अन्य समाचार