हमारे शरीर की हर एक्टिविटी सेहत पर सीधे असर डालती है, फिर चाहे वह आंतरिक हो या बाहरी। ऐसे में कई बार लोग काम या किसी अन्य वजह से यूरिन को बहुत देर तक रोके रहते हैं, लेकिन ऐसे करने से बहुत बड़ी समस्या हो सकती है। आज हम आपको वही बताने जा रहे हैं।
पेशाब रोकने के नुकशान:
जो लोग बार-बार या रोज़ाना पेशाब रोकते हैं उन्हें किडनी या ब्लैडर में दर्द महसूस हो सकता है। इसी के साथ लंबे समय के बाद जब आप पेशाब करने जाते हैं तो मूत्र त्याग के दौरान दर्द होता है।
शरीर की अशुद्धियों को यूरिन के माध्यम से बाहर निकाला जाता है और अगर सही समय पर यूरीन त्याग न हो तो शरीर में संक्रमण होने का खतरा बढ़ सकता है।
पेशाब रोकने से यूरिनरी ब्लेडर, किडनी या पेशाब की नली में जलन और सूजन की समस्या हो सकती है और यह किडनी के लिए बेहद हानिकारक मानी जाती है।
बहुत देर तक यूरिन रोकने से यूरिनरी ट्रेक्ट इंफेक्शन या मूत्र मार्ग संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है, जो आपकी सेहत को प्रभावित करता है।