कोरोना महामारी के कारण इस समय हर क्षेत्र नुकसान से जूझ रहा है। टीवी और फिल्मी इंडस्ट्री को भी ढाई महीने तक शूटिंग बंद रखने की वजह से भारी नुकसान झेलना पड़ा जिसका असर अब दिखने भी लगा है। दूसरी इंडस्ट्रीज की ही तरह टीवी इंडस्ट्री ने भी अपने आर्टिस्ट की सैलरी में कुछ प्रतिशत की कमी की है। सैलरी घटने पर टीवी एक्टर्स प्रतिक्रियां दे रहे हैं। वहीं अब इस मुद्दे पर एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Anita Bhabhi) ने भी अपना रिएक्शन दिया है।
टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Anita Bhabhi) सीरियल 'भाभी जी घर पर है' में अनीता भाभी (Anita Bhabhi) का रोल प्ले करती हैं। जब सौम्या से पे-कट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-'ये सिर्फ मेरे साथ नहीं हुआ है, ये सब के साथ हो रहा है। ये सिर्फ हमारी इंडस्ट्री में नहीं हुआ है। ये हर इंडस्ट्री में किया जा रहा है। ये पे-कट उस काम में किया जाएगा जो हम भविष्य में करेंगे। उसमें नहीं जो काम कर चुके हैं और जिसकी पेमेंट का हम इंतजार कर रहे हैं। हां, लेकिन हम भविष्य में जो भी शूट करेंगे, उसमें हमारी फीस कट कर आएगी। क्योंकि देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल हुई है।'
सौम्या टंडन (Anita Bhabhi) ने आगे कहा-'दुख की बात है कि इस बिमारी ने अलग-अलग तरीकों से सबको नुकसान पहुंचाया है, इसलिए ये सिर्फ मेरी बात नहीं है, ये टीवी इंडस्ट्री से जुड़े मेरे सभी दोस्तों के साथ हो रहा है। सभी प्रोड्क्शन हाउस ने अपने सभी आर्टिस्ट को जानकारी दे दी है कि उन्हें फ्यूचर में थोड़ा एडजेस्ट करना पड़ेगा।'
बता दें सरकार ने शूटिंग के लिए नई गाइडलाइन्स जारी कर दी है जिसके बाद टीवी सीरियल की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी गई है। ज्यादातर सीरियल के नए एपिसोड 13 जुलाई से देखने को मिलेंगे। टीवी सीरियल के सेट पर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स को फॉलो किया जा रहा है। हाल ही में एकता कपूर ने अपने टीवी सीरियल कुंडली भाग्य, कुमकुम भाग्य, नागिन 4 और कसौटी जिदंगी की शूटिंग शुरू होने की जानकारी देते हुए पोस्ट शेयर किया था, जिसमें सेट को सेनेटाइज किया जा रहा था।