करगहर। थाना क्षेत्र के भलुआड़ी गांव के बधार मे गुरुवार की शाम खेत में धान की रोपाई करा रहे एक किसान पुत्र की मौत ठनका गिरने से हो गई। मृतक खोभारी महतो का इकलौता पुत्र 22 वर्षीय रवि कुमार पटेल बताया जाता है। इकलौते पुत्र के खोने से मां की हालत खराब हो गई है। वह रोते-चिखते-चिल्लाते घर में बेसुध पड़ी है।
थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि रवि पटेल खेत मे धान की रोपनी कराने के लिए गया था। शाम मे रोपाई के बाद घर लौट रहा था, तभी वर्षा के वज्रपात होने से उसकी चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई । खेतों मे काम कर रहे लोगों ने दौडकर तत्काल उसे अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि युवक की शादी तय हो गई थी, जो नवंबर मे होने वाली थी। पुलिस ने शव को सासाराम सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा स्वजन को सौंप दिया। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक वशिष्ठ सिंह, भाजपा नेत्री गुलवासो पांडेय सहित कई अन्य लोगो ने मृतक के घर जाकर स्वजन से मिलकर उन्हें सांत्ना दी। इकलौते पुत्र के खोने से मां की हालत खराब हो गई है।
बिशनपुरा के पास रास्ते पर पड़ा मिला वृद्ध का शव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस