इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए विंडीज टीम से जुड़े शेनन गैब्रिएल

मैनचेस्टर, 3 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले तेज गेंदबाज शेनन ग्रैब्रिएल वेस्टइंडीज टीम से जुड़ गए हैं। दोनों टीमों के बीच पहला मैच आठ जुलाई से एजेस बाउल में शुरू होगा।

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने एक बयान में कहा कि अनुभवी तेज गेंदबाज टीम के रिजर्व खिलाड़ियों में था, लेकिन अपनी फिटनेस साबित करने और टीम के अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें अब 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है।
मुख्य चयनकर्ता रोजर हार्पर ने कहा, मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि हम शेनन को टेस्ट टीम में शामिल करने में सफल रहे। उन्होंने बताया है कि वह फिट और तैयार हैं। वह टीम में अनुभव लेकर आएंगे।
शेनन के टखने में चोट थी जो अब पूरी तरह से ठीक हो चुकी है। टूर पर उन्होंने तीन पारियों में गेंदबाजी की थी और 122 रन देकर आठ विकेट लिए थे।
-आईएएनएस

अन्य समाचार