इन 4 कारणों से रिलेशनशिप में बढ़ जाता हैं ब्रेकअप होने का खतरा, जरुर दें इन पर ध्यान

अक्सर कई रिश्तों में ऐसा देखा गया है कि जब कोई एक नए रिलेशनशिप में आते हैं तो वह सिर्फ अपने पार्टनर की ओर ज्यादा ध्यान देने लगता है। लेकिन जैसे-जैसे आपके रिलेशनशिप का समय बीतता जाता है वैसे ही रिश्तों की डोर और कमजोर होने लगती है, जिसकी वजह से बात इतनी आगे बढ़ जाती है कि ब्रेकअप की नौबत आ जाती है। इसलिए जरुरी है कि रिलेशनशिप को समय रहते सुधारा जाए और कुछ जरुरी बातों पर विशेष ध्यान दिया जाए जिससे ब्रेकअप होने से बचा जा सके। आइए जानते हैं वो 4 कारण जिससे ब्रेकअप होने का रहता है खतरा…..

1. रिलेशनशिप में आने से पहले कई लोग बहुत खुश रहते हैं। लेकिन जैसे-जैसे उनका रिलेशनशिप पूराना होता जाता है उनका ध्यान भी उनके पार्टनर से हटने लगता है। और यही कारण बनता है उनके ब्रेकअप का।
2. अक्सर ऐसा देखा गया है कि जब कपल में से किसी एक को अच्छी जगह नौकरी या फिर तरक्की मिल जाती है तो वे लोग ज्यादा व्यस्त हो जाते हैं जिसकी वजह से वे अपने पार्टनर को समय नहीं दे पाते हैं, जो रिश्ते के बिखरने का कारण बन सकती है।
3. अगर आप सोशल मीडिया पर अपना ज्यादा से ज्यादा समय देते हैं और एक्टिव होने के बावजूद आप अपने पार्टनर को रिप्लाय नहीं दे रहे हैं तो इससे रिश्तों में खटास आने लगती है, क्योंकि इससे आपके पार्टनर को यह लगता है कि आप किसी और के साथ व्यस्त हैं जिसकी वजह से आपका उन पर ध्यान नहीं हैं।
4. अक्सर ऐसा होता है कि आपका पार्टनर आपको बार-बार कॉल करता है लेकिन आप उसके कॉल का जवाब नहीं देते हैं और इसी के चलते आपका पार्टनर इरिटेट हो जाता है, जिसकी वजह से रिश्तों में बात बिगड़ जाती है।

अन्य समाचार