बारिश में बीमारियों से रहना है दूर, तो इन जरूरी बातों का ध्यान रखें

बारिश का मौसम आते ही बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. कई तरह के इंफेक्शन मानसून सीजन के साथ आते हैं. हालांकि बारिश का ये सीजन खाने पीने के स्वाद को भी बढ़ा देता है. हल्की फुहारों के बीच बालकनी में बैठ कर चाय और पकौड़े का मज़ा ही कुछ और है.

समौसे से लेकर गली नुक्कड़ के सारे फास्ट फूड इन दिनों और ज्यादा स्वादिष्ट लगने लगते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि सबसे ज्यादा संक्रमण इसी बाहर के खाने के फैलता है. फास्ट के अलावा इस सीजन में हरी पत्तेदार सब्जियां भी बीमार कर सकती हैं. इसलिए ऐसे खाने से परहेज करें. अगर खा रहे हैं तो क्या क्या सावधानी बरतें आएये जानते हैं.
Sawan 2020: चंद्र ग्रहण के अगले दिन से शुरू हो रहा है सावन का महीना

अन्य समाचार