मधेपुरा।थाना क्षेत्र की सिंहेश्वर पंचायत स्थित गोस्वामी टोला में मारपीट कर शौचालय निर्माण का कार्य रोकवाने का मामला सामने आया है। पीड़िता विमला देवी ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि मंगलवार को वे और उनके पति शौचायल निर्माण का कार्य करवा रहे थे कि अचानक दीपक पोद्दार, संतोष पोद्दार, केशव पोद्दार आ पहुंचे और मारपीट करने लगे। इस दौरान इन्होंने पर्दे के लिए शौचालय व स्नानघर में लगाये प्लास्टिक भी फार दिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस बाबत थाना अध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया कि आवेदन मिला है जांच की जा रही है।
नहीं मिल रहा रोजगार, मजदूर करने लगे पलायन यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस