लद्दाख में चीनी आक्रामकता को उसका असली चरित्र मानते हैं ट्रंप

न्यूयार्क, 2 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन की आक्रामक कार्रवाई को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के असली चरित्र की पुष्टि के रूप में देखते हैं। ट्रंप की प्रवक्ता केली मैकनेनी ने यह जानकारी संवाददाताओं को दी।

उन्होंने भारतीय सैनिकों पर चीन के हमले के बारे में पूछे जाने पर कहा, ट्रम्प ने कहा कि भारत-चीन सीमा पर चीन का आक्रामक रुख, दुनिया के अन्य हिस्सों में चीनी आक्रामकता के बड़े पैटर्न में फिट बैठता है। और, ये कार्रवाइयां चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के असली चरित्र की केवल पुष्टि करती हैं।
उन्होंने कहा कि ट्रम्प भारत और चीन के बीच की स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।
मैकनेनी ने कहा, भारत और चीन, दोनों ने ही तनाव घटाने की इच्छा व्यक्त की है और हम मौजूदा स्थिति के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करते हैं।
टिकटॉक और 58 अन्य चीनी फोन ऐप पर प्रतिबंध लगाने के भारत के फैसले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के बयान का उल्लेख किया।
पोम्पियो ने इन सभी ऐप को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के निगरानी राज्य के उपकरण कहा था और उन पर प्रतिबंध लगाने के भारत के फैसले का स्वागत किया था।
पोम्पियो ने कहा, भारत का स्वच्छ ऐप दृष्टिकोण भारत की संप्रभुता को मजबूत करेगा देगा, भारत की अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा को भी सुदृढ़ करेगा, जैसा कि भारत सरकार ने खुद कहा है।
-आईएएनएस

अन्य समाचार