आज से एक साल पहले इस समय पर इंग्लैंड में विश्व कप चल रहा था. 2 जुलाई 2019 यानी आज ही के दिन विश्व कप में भारत का मुकाबला बांग्लादेश (India vs Bangladesh) से हुआ था. जिसमें टीम इडिंया (Indian Cricket Team) ने शानदार जीत हासिल की थी. इस जीत के हीरो एक बार फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रहे थे. रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. इसके साथ ही टीम इंडिया के हिटमैन ने विश्व कप 2019 में अपना चौथा शतक भी पूरा किया था. एक ही विश्व कप में चार शतक लगाने वाले रोहित पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे.
बांग्लादेश के खिलाफ हिटमैन के बल्ले ने मचाया था कोहराम
पिछले साल इंग्लैंड में हुए विश्व कप में भारत खिताब नहीं जीत पाया था. लेकिन लीग मुकाबलों में टीम इंडिया ने धमाल किया था. खासकर रोहित शर्मा ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर तहलका मचाया हुआ था. रोहित ने एक साल पहले ठीक आज ही के दिन बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था. भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 341 रन बनाए थे. इसमें रोहित शर्मा ने हिटमैन अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 7 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 104 रन की शतकीय पारी खेली. भारत ने इस मैच में बांग्लादेश को 28 रन से हराया था. इस शतक से साथ ही रोहित ने विश्व कप 2019 में चार शतक पूरे कर लिए थे.
रोहित ने विश्व कप 2019 में जड़े थे 5 रिकॉर्ड शतक
विश्व कप 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के साथ भारत ने अपने मिशन 2019 का आगाज किया था. इसी के साथ टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा ने अपने इरादे दिखा दिए थे. रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाते हुए 122 रन की नाबाद पारी खेली थी. इसके बाद हिटमैन ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की पीटाई करते हुए 140 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. रोहित के इस बड़े शतक के साथ ही पाकिस्तान भी हार गया. पाकिस्तान के बाद रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 102 रन की पारी खेली. विश्व कप में तीन शतक लगाने के बाद भी रोहित का बल्ला शांत नहीं हुआ. उसके बाद बांग्लादेश रोहित का शिकार हुआ. और हिटमैन ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना शतक का चौका लगाया. इसके बाद रोहित शर्मा ने श्रीलंका को भी नहीं छोड़ा. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप 2019 में अपना पांचवां शतक पूरा किया. एक विश्व कप में पांच शतक लगाने वाले रोहित विश्व के इकलौते बल्लेबाज बने गए.