लालगंज में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

लालगंज। दहेज को लेकर लालगंज थाना के पोझियां गांव में एक विवाहिता को फांसी लगाकर मार देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मृतका फरहत नाज की मां नजमा खातून ने मृतका के पति सोहेल अहमद एवं उसके सास-ससुर पर आए दिन प्रताड़ित करने और बुधवार को फांसी लगाकर मार देने का आरोप लगाते हुए लालगंज थाने में मामला दर्ज कराया है। 

उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि पोझियां के मोईजुदीन अंसारी के बेटे सोहेल अख्तर के साथ सात साल पहले उसने अपनी बेटी की शादी की थी। उससे उसको दो बच्चा भी है। उसे शादी के बाद से ही सास, ससुर, ननद दहेज के लिये प्रताड़ित करते थे। बुधवार को दोपहर में डेढ़ बजे फोन पर सूचना मिली कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है। जब वेलोग वहां पहुंचे तो उसका शव जमीन पर पड़ा था। । लालगंज थाने को सूचित किया गया। इसके बाद पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम के लिये हाजीपुर भेज दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष एजाज आलम ने बताया कि पुलिस के पहुंचने के पहले ही सभी फरार हो गए थे। पुलिस आरोपितों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।
सराय के मीरपुर बंसवारी में गमछे से लटका मिला युवक का शव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार