हाजीपुर। वैशाली जिले में 20 पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर मंगलवार की रात सार्वजनिक किए जाने के बाद बुधवार को 19 पुलिसकर्मियों को आइसोलेशन सेंटर में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया। हालांकि, इस मामले में सबसे हैरत की बात है कि बुधवार की शाम तक जिले को पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की हार्ड कॉपी नहीं मिल सकी थी। इधर, स्वास्थ्य विभाग की शिथिलता का आलम यह है कि आधिकारिक तौर पर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी जा रही है। इसे लेकर आंकड़ों की सही जानकारी लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है। हालांकि, इस संबंध में वैशाली की डीएम उदिता सिंह ने प्रत्येक दिन आधिकारिक जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से मीडिया को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था, पर स्वास्थ्य महकमा डीएम के आदेश का अनुपालन कराने को भी तैयार नहीं दिखता है। इस बीच जानकारी के अनुसार बुधवार को हाजीपुर सदर अस्पताल, लालगंज एवं बिदुपुर में 252 लोगों के सैंपल कोरोना की जांच के लिए कलेक्ट किए गए।
सराय के मीरपुर बंसवारी में गमछे से लटका मिला युवक का शव यह भी पढ़ें
गौरतलब हो कि मंगलवार की रात स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर वैशाली जिले में कोरोना फिर नए 22 मामले मिलने की जानकारी सार्वजनिक की गई थी। इसके साथ ही जिले में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 192 पहुंच गई है। कोरोना के नए 22 मामले मंगलवार की देर शाम सामने आए, उनमें से 20 के बारे में स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर जानकारी दी गयी। 20 पॉजिटिव मरीज पुलिस कर्मी हैं जो सदर थाना और पुलिस लाइन के हैं। यह जानकारी जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम मणिभूषण झा ने स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर सार्वजनिक की गई जानकारी के आधार पर दी थी। यह भी बताया गया था कि 20 के अलावा एक व्यक्ति रहिमापुर और एक पातेपुर का है। इधर, बुधवार को हाजीपुर के फन प्वाइंट रिसॉर्ट आइसोलेशन सेंटर में 19 पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस