पूरे महाराष्ट्र राज्य की बात करें तो यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,80,298 हो गई है। इस समय यहां पर सक्रिय मामलों की संख्या 79,075 है। वहीं 93,154 लोग वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 8,053 लोग कोरोना की चपेट में आने के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। यहां बुधवार को 24 घंटों में कोरोना के 2442 नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 61 मरीजों की जान गई है। इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 89,802 हो गए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 27,007 है।
हालांकि राहत की बात ये है कि 3,59,896 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है।
मुंबई में संक्रमितों की संख्या 79,145 पहुंच गई है। यहां पर अब तक 4,631 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि रातह की बात ये है कि यहां पर 44,791 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। मुंबई में इस वक्त सक्रिय मामलों की संख्या 29,715 है।