लखीसराय । नेशनल डॉक्टर्स डे के मौके पर बुधवार को सेंट्रल स्कूल के बच्चों ने पेंटिग बनाई तथा कोरोना संक्रमण काल में डॉक्टरों को सबसे बड़ा वारियर्स के रूप में दर्शाया। नेशनल डॉक्टर्स डे पर पेंटिग तैयार करने वाले सेंट्रल स्कूल के छात्र-छात्राओं में करीना कुमारी, स्नेहा कुमारी सिंह, अर्णव कुमार सिंह, साक्षी कुमारी, अंजली कुमारी, सौम्या कुमारी, कशिश कुमारी व सिद्धि कुमारी शामिल हैं। प्रसिद्ध फिजिशियन व बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ. विधान चंद्र राय के जन्म दिवस को नेशनल डॉक्टर्स डे के रूप में याद किया जाता है। भारत सरकार ने इसकी शुरुआत वर्ष 1991 में की थी। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते दुनिया भर के लोगों ने डॉक्टरों को सबसे बड़ा कोरोना वारियर्स के रूप में सलाम किया है।
पिपरिया का तस्कर 27 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार, ई-रिक्सा जब्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस